Toyota Urban Cruiser BEV: पिछले दिन भारत में हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में टोयोटा ने अपनी Toyota Urban Cruiser BEV से पर्दा उठा लिया है. बता दूं यह कंपैक्ट इलेक्ट्रिक SUV है जो इंडिया के टीवी मार्केट के लिए बनाई जा रही है. बता दो टोयोटा और सुजुकी collaboration करके इस कर को बनाया है.
आपको पता होना चाहिए इस इलेक्ट्रिक कार कजता डिजाइन और फीचर्स मारुति के Maruti eVX SUV जैसा ही होने वाला है. HT Auto और Carwale की ऑफिशियल रिपोर्ट के मुताबिक यह दो बैटरी ऑप्शन के साथ आएगा. और इसमें आपको अप्रॉक्स 400 किलोमीटर से लेकर 550 किलोमीटर तक रेंज देखने को मिलेगी. चलिए देखते हैं इसके सारे अनुमानित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन आज के इस लेख में

कब तक होगी लॉन्च
रिपोर्ट के अनुसार आपको बता दूं इसका प्रोडक्शन 2025 में ही शुरू हो जाएगा और यह बहुत जल्द मार्केट में अवेलेबल भी हो जाएगी. बता दो इसका सीधा कंपटीशन Tata curvv EV, Hyundai creta electric और MG ZS EV से होगा.
परफॉर्मेंस और बैटरी ऑप्शन
जैसा कि हमने आपको बताइए दो बैटरी ऑप्शन में अवेलेबल होगी, इसमें आपको 49 Kwh बैटरी पैक और 61 kWh बैटरी बैक ऑप्शन देखने को मिलेगा. इसके बेस वेरिएंट में आपको फ्रंट व्हील ड्राइव ट्रेन देखने को मिलेगी और यह आराम से 144 PS की मैक्सिमम पावर और 189nm कट जो जनरेट कर सकते हैं और यह आराम से 400 किलोमीटर की रेंज प्रदान कर सकती है.
बात करूं हायर वेरिएंट की तो यह भी फ्रंट व्हील ड्राइव ट्रेन और फोर व्हील ड्राइव ट्रेन के साथ आ सकती है. इसमें आपको 184 PS मैक्सिमम पावर और 300 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क देखने को मिल सकता है. और यह आराम से 550 किलोमीटर की रेंज प्रदान कर सकती है.
खुशखबरी! Puma, Nike, Adidas जैसे ब्रांड के रनिंग शूज की कीमत हुई बहुत कम; फटाफट चेक करो बंपर छूट
कैसा होगा डिजाइन
जो हाल ही में रिलीज हुई इस इलेक्ट्रिक SUV की तस्वीर देखकर मालूम पड़ रहा है इसमें स्टाइलिश ब्लैकआउट पैनल के साथ पिक्सल शेप्ड एलइडी DRLs देखने को मिलेंगे. और यह बड़े बॉडी क्लैड्डिंग और लगभग 19 इंच की एलॉय व्हील के साथ आ सकती है.
इंटीरियर फीचर्स है जबरदस्त
इसका इंटीरियर डिजाइन काफी लग्जरियस दिया जा रहा है इसमें डुअल स्क्रीन सेटअप, advance features, fifth class roof, मोटराइज्ड ड्राइवर सीट, जबल प्रीमियम साउंड सिस्टम, मल्टीपल एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और पार्किंग सेंसर, एडवांस्ड ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम आदि के अलावा कई सारे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाएंगे.