TVS Jupiter CNG Launched At Auto Expo 2025: क्या आप भी टीवीएस कंपनी की पहली सीएनजी स्कूटर का इंतजार कर रहे हैं तो आपको बता दें अब आपका इंतजार खत्म हो चुका है क्योंकि टीवीएस कंपनी अपना पहला फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ आने वाला स्कूटर भारत ऑटोमोबिलिटी एक्सपो शो में पेश कर चुका है, आपको बता दें टीवीएस कंपनी का पहला सीएनजी स्कूटर टीवीएस कंपनी का मौजूद पेट्रोल पावर जुपिटर ही है जो कि अब सीएनजी किट के साथ कंपनी ने ग्लोबल एक्सपो 2025 इवेंट में पेश कर दिया है.
हालांकि अभी इसकी लॉन्च के बारे में कंपनी ने कुछ नहीं बताया लेकिन माना जा रहा है इस सीएनजी स्कूटर को भारतीय बाजार में जल लॉन्च किया जाएगा यह स्कूटर सीएनजी के साथ-साथ पेट्रोल से भी दौड़ेगा जैसा कि बजाज कंपनी ने अपनी बजाज फ्रीडम बाइक लॉन्च करी है उसमें भी यही से फीचर मिलता है तो यह स्कूटर बजाज कंपनी की बजाज फ्रीडम को भी टक्कर देगा तो आईए जानते हैं टीवीएस कंपनी के पहले जुपिटर सीएनजी स्कूटर से संबंधित सभी जानकारी अगर आप भी जानना चाहते हैं तो आज के ताले में दी गई जानकारी को जरूर पढ़ें…

TVS Jupiter CNG दौड़ेगा 226 Km
आपको बता दें टीवीएस कंपनी का यह स्कूटर भी 125cc सेगमेंट में लॉन्च होगा जिसमें टीवीएस कंपनी द्वारा 124.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन जोड़ा जाएगा जो कि पेट्रोल के साथ-साथ सीएनजी फ्यूल पर भी चलेगा यह इंजन 5.5 किलोवाट की मैक्सिमम पावर और 9.4 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करेगा.
इसके साथ ही इस स्कूटर में पेट्रोल और सीएनजी दोनों फ्यूल को फुल करने के बाद लगभग 226 किलोमीटर का माइलेज देखने को मिलेगा और तो और 1 किलोग्राम सीएनजी पर यह लगभग 84 किलोमीटर तक का सफर तय करेगा और यह लगभग 80 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम होगा.
आपको बता दें इस जुपिटर स्कूटर में हमें 2 लीटर का पेट्रोल टैंक और 1.4 किलोग्राम का सीएनजी टैंक देखने को मिलेगा, अगर आप इस स्कूटर में 2 लीटर पेट्रोल डलवाते हैं और 1.40 किलोग्राम तक का सीएनजी टैंक फुल करवाते हैं तो यह स्कूटर आपको 226 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान करने में सक्षम होगा, और तो और टीवीएस कंपनी के इस स्कूटर में अपनी सेगमेंट की सबसे बड़ी सीट दी जा रही है.
इसके साथ ही इसमें मैक्स मेटल बॉडी एक्सटर्नल फ्यूल लीड फ्रंट में मोबाइल चार्ज सेमी डिजिटल स्पीडो मीटर बॉडी बैलेंस टेक्नोलॉजी ज्यादा लेग स्पेस, ईटीएफई टेक्नोलॉजी, इंटेलीजीओ टेक्नोलॉजी, ऑल इन वन लॉक साइड स्टैंड इंडिकेटर के साथ इंजन इन्हींबिटर दिया गया है और तो और इस स्कूटर में बिल्कुल बजाज फ्रीडम सीएनजी बाइक जैसा पेट्रोल से सीएनजी पर शिफ्ट करने का एक अलग स्विच भी दिया गया है.
लांचिंग की बात की जाए तो जैसा कि हम को बता चुके हैं अभी ऑफीशियली लॉन्चिंग डेट अनाउंस नहीं की गई लेकिन अनुमानित तौर पर इस स्कूटर को 2425 के अंत तक लांच किया जा सकता है वहीं इसकी एक्स शोरूम प्राइस भारतीय बाजार में ₹100000 के करीब हो सकती है और यह भारतीय बाजार में आने वाला पहला सीएनजी फैक्ट्री फिटेड स्कूटर होगा, अधिक जानकारी के लिए आप टीवीएस कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर भी जा सकते हैं या फिर अन्य किसी ऑफिशल सोर्स पर जा सकते हैं.
Feature | Details |
---|---|
Engine | 124.8cc, single-cylinder engine |
Power | 7.2PS at 6,000rpm |
Torque | 9.4Nm at 5,500rpm |
Top Speed | 80 km/h |
Fuel Type | Dual-fuel (CNG and Petrol) |
CNG Tank Capacity | 1.4 kg |
Petrol Tank Capacity | 2 litres |
Combined Range | 226 km (CNG + Petrol) |
Mileage | 84 km/kg of CNG |
Features | LED headlamp, semi-digital instrument cluster, side stand indicator, engine inhibitors, intelliGO start-stop technology |
Launch Date | October 2025 (Expected) |
Expected Price | ₹90,000 – ₹1,00,000 |