Top 5 High Range Electric Cars! न चार्जिंग का झंझट… न ही रेंज की चिंता; 850 Km से भी ज्यादा रेंज

Top 5 High Range Electric Cars: यह तो हम सभी जानते हैं और देख भी सकते हैं हम साफ-साफ की भारतीय बाजार में बीते कुछ सालों में इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर गाड़ियों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ती जा रही है यही कारण है कि तकरीबन हर फोर व्हीलर गाड़ी निर्माता इस सेगमेंट में एंट्री मार रहा है, आप किसी भी कंपनी को ले लो टाटा से लेकर महिंद्रा अब हर कंपनी इस सेगमेंट में अपनी फोर व्हीलर गाडियां लांच कर रही है.

लेकिन अभी भी इन कंपनियों की फोर व्हीलर गाड़ियों में हमें इतनी रेंज देखने को नहीं मिलती है लेकिन आज के इस शानदार आर्टिकल में हम आपको टॉप फाइव ऐसी इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर गाड़ियों के बारे में बताएंगे जिनकी सिंगल चार्ज पर रेंज 850 किलोमीटर से भी ज्यादा की है मतलब इन गाड़ियों को हाई रेंज इलेक्ट्रिक गाड़ियां कहा जाता है अगर करना चाहते हैं किस कंपनी की है यह गाड़ियां तो आज के इस लेख में दी की जानकारी को जरूर पढ़ें…

Hyundai Ioniq 5

1.BMW i4

सबसे पहले हम बात करेंगे बीएमडब्ल्यू की i4 इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर गाड़ी की जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत भारतीय बाजार में 72.50 लख रुपए से शुरू होती है इस इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर गाड़ी में दो बैट्री पैक ऑप्शन देखने को मिलते हैं 70.2kwh 83.9kwh यह दो बैटरी पैक ऑप्शन देखने को मिलते हैं आपको बता दें यह इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर गाड़ी जीरो से 80% चार्ज होने में सिर्फ 35 मिनट का ही समय लेती है.

2.BMW i7

दूसरे नंबर पर भी बीएमडब्ल्यू कंपनी की बीएमडब्ल्यू i7 इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर गाड़ी आती है जिसकी कीमत भारतीय बाजार में लगभग 2.02 करोड रुपए से शुरू होती है, इस इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर गाड़ी में 101.7KWH क्षमता वाला बैटरी PACK मिलता है जिसकी मदद से यह इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर गाड़ी सिंगल चार्ज पर 625 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है. चार्जिंग समय की बात की जाए तो यह इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर गाड़ी भी जीरो से 80% चार्ज होने में सिर्फ 34 मिनट का हिस्सा में लेती है.

Read Also: हीरो का वादा… मार्च में लांच होगी Hero Xoom 160, मिलेगा 156cc इंजन, 120Km/h Speed और 45 Km/l Mielage

3.Hyundai Ioniq 5

अब नंबर तीन पर आने वाली इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर गाड़ी की बात की जाए तो नंबर तीन पर Hyundai Ioniq 5 इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर गाड़ी आती है जिसमें 72.6kwh क्षमता वाला बैट्री पैक दिया गया है, सिंगल चार्ज पर यह इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर गाड़ी 631 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है चार्जिंग समय की बात की जाए तो 350 किलो वाट के डीसी फास्ट चार्जर की मदद से यह इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर गाड़ी सिर्फ 18 मिनट में 80% चार्ज हो जाती है. कीमत की बात की जाए तो इस इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर गाड़ी की कीमत भारतीय बाजार में 46.05 लख रुपए से शुरू होती है.

4.Kia EV6 

नंबर चार पर किया कंपनी की kia ev6  इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर गाड़ी आती है जिसमें 77.4kwh  क्षमता वाला बैट्री पैक दिया गया है जो की मात्र 18 मिनट में ही 80% चार्ज हो जाता है यह इलेक्ट्रिक गाड़ी सिंगल चार्ज पर 708 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है इसकी कीमत 60.97 लख रुपए है.

5. Mercedes Benz EQS

नंबर पांच पर आती है मर्सिडीज़ कंपनी की  बेंज EQS  इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर गाड़ी जिसमें 107.8KWH  क्षमता वाला हैवी बैट्री पैक दिया गया है जो कि सिर्फ 30 मिनट में ही 80% चार्ज हो जाता है और सिंगल चार्ज पर 857 किलोमीटर की लंबी रेंज प्रदान करता है, कीमत की बात की जाए तो कीमत 1.62 करोड रुपए  से शुरू होती है.

 ध्यान दें आज के इस लिक में बताई गई सभी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ड्राइविंग रंगे और कीमत मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है और यह सभी प्राइस एक्स शोरूम प्राइस है और आज के इस लेख में  दी गई जानकारी जानी-मानी न्यूज वेबसाइट यानी आज तक के मुताबिक दी गई है.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x