OLA S1 X Limited Time Price drop: क्या आप भी ओला कंपनी का ओला s1x इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि ओला कंपनी ने लिमिटेड टाइम के लिए ओला S1 एक वेरिएंट पर ₹15000 तक का डिस्काउंट दे दिया है मतलब पहले यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 75000 की एक्स शोरूम कीमत पर मिल रहा था लेकिन अब यही इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ ₹60000 की एक्स शोरूम कीमत पर मिल रहा है,
अगर आप खरीदना चाहते हैं तो यह मौका आपके लिए शानदार हो सकता है तो आज के इस शानदार आर्टिकल में हम आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी बताएंगे जानने के लिए आज के इस लेख में दी गई जानकारी आप पढ़ सकते हैं.

OLA S1 X Full Details
सबसे पहले ओला कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सभी विशेषताओं के बारे में बात की जाए तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 95 किलोमीटर का सफर तय कर सकता है सिंगल चार्ज पर, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी Pack की बात की जाए तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2kwh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी Pack जोड़ा गया है,
आपको बता दें यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमें 2.7 किलोवाट की क्षमता वाला हब मोटर जोड़ा गया है जिसकी पिक पावर 6 किलोवाट की है, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 85 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकता है और 8 सेकंड में ही जीरो से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड पकड़ लेता है. आपको बता दें ओला कंपनी का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बेस वेरिएंट है जिसमें ड्यूल ड्रम ब्रेक सेटअप मिल जाता है.
चार्जिंग समय की बात की जाए तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ 100% चार्ज होने में 5 घंटे का ही समय लेता है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ आपको हम पोर्टेबल चार्जर मिलता है, फीचर्स की बात की जाए तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम मिल जाता है चार्जिंग पॉइंट, फास्ट चार्जिंग की सुविधा, डिजिटल क्लॉक, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे एडवांस्ड फीचर्स, एंटी थेफ्ट अलार्म, कॉल और मैसेजिंग की सुविधा, low बैटरी अलर्ट, रोडसाइड अस्सिटेंस और 8 साल की बैटरी पर वारंटी मिल जाती है.
आपको बता देना चाहते हैं ओला कंपनी के ओला s1x इलेक्ट्रिक स्कूटर पर ही यह ऑफर देखने को मिल रहा है, अगर आप खरीदना चाहते हैं तो जल्दी करें अपने नजदीकी ओला डीलरशिप पर जाएं और एक बार स्वयं जानकारी चेक करें क्योंकि यह ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए है अगर आपने देर कर दी तो आप कोई ऑफर नहीं मिलेगा.
All Variants | Battery Pack Option | Range/ Charging Time | Top Speed | Ex-showroom Price |
S1 X 2kWh | 2kWh | 95 km/charge- 5 Hr | 85km/h | Rs.74,999 |
S1 X 3kWh | 3kWh | 143 km/charge- 7.4 Hr | 90km/h | Rs.87,999 |
S1 X + | 3kWh | 151 km/charge- 7.4 Hr | 90m/h | Rs.94,999 |
S1 X 4kWh | 4kWh | 190 km/charge- 6.5 Hr | 90km/h | Rs.1,01,999 |