इसी serial Killer नहीं देखी होगी, नाले में मिले 19 मानव के कंकाल, Suspence और Triller से भरी हई, देखिए यह मूवी

SECTOR 36: आज मैं आपको सामने एक रियल लाइफ इंस्पायर्ड मूवी बताने जा रहा हूं जो की एक प्रेम सिंह नाम के सीलर कलर के आसपास घूमती है. यह कहानी रियल लाइफ इंसीडेंट पर बेस्ड है जो कि दिल्ली के सेक्टर 36 में हुआ था.

यदि आपको अमेरिकन साइको, फ्रेडी और जोडियक जैसी सीरियल किलर मूवी देखना पसंद है. तो यह मूवी आपको जरूर पसंद आने वाली है. इस मूवी का में किरदार प्रेम सिंह को विक्रांत मैसी मैं काफी अच्छी तरीके से नभाया है. यह मूवी पिछले साल 2024 में लांच हुई थी और आप इसको नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

SECTOR 36

रियल घटना पर अदारित

आपको बता दूं सेक्टर 36 में फिल्म असल में नोएडा की निदरी कांड से प्रेरित है, जो की 2005 से 2006 के बीच में हुए सीरियल मर्डर केस को दिखाती है. इसमें मोनिंदर की नौकर सुरिंदर कोहली ने इस कांड को अंजाम दिया था.

यह मामला बच्चों और महिलाओं के गायब होने से शुरू हुआ था जहां पर स्थानीय पुलिस को मोनिंदर के घर के पीछे नाले में कई लोगों की हड्डियां कंकाल और मानव अवशेष मिले थे. जिसमें सुरेंद्र कोहली ने कबूल किया था कि वह बच्चों का अपहरण हत्या और नरभक्ष करता था. यह काफी पेचीदा कैसे था और यह भारत का सबसे सर्वनक और चौंकाने वाला कैसे हैं. जिसमें आरोपी सुरिंदर कोहली दोषी ठहराया गया और इसको कई बार फांसी की सजा सुनाई गई है.

साउथ में यह क्या बना डाला… पक्का नहीं देखी होगी, AI का कॉन्सेप्ट बिल्कुल ही अलग, V1 मूवी एक बार जरूर देखें

सेक्टर 36 फिल्म की कहानी

सेक्टर 36 फिल्म इस भयानक घटना से प्रेरित है लेकिन यह असल कहानी को सीधा-सीधा नहीं दिखती है. वैसे तो इसको कॉल पर कहानी के रूप में पेश किया गया है. लेकिन आपको बता दे यह इसी कहानी पर बेस्ड है. यूपी उत्तर प्रदेश के नोएडा के नठारी कांड से 100% मेल खातीहै.

2.0L टर्बो इजन और 250km/h रफ्तार के साथ 2025 में लॉन्च होगी Skoda Octavia RS… मात्र 6.7 सेकंड में पकड़ेगी 0-100 Km/h की रफ्तार, कीमत 45 लाख रपया

फिल्म का बजट और कहां से देखें

सेक्टर 36 मूवी का बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जनकारी अभी तक रिलीज नहीं की गई है, यह फिल्म 13 सितंबर 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी 2006 में घाटी निठारी कांड से प्रेरित है. जिसमें विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल ने मुख्य भूमिका निभाई है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top