साउथ में यह क्या बना डाला… पक्का नहीं देखी होगी, AI का कॉन्सेप्ट बिल्कुल ही अलग, V1 मूवी एक बार जरूर देखें

आज मैं आपके समय तमिल इंडस्ट्री की साइंस फिक्शन और सस्पेंस थ्रिलर मूवी लेकर आया हूं जो की 2019 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का अलग कॉन्सेप्ट इसको बाकी फिल्मों से काफी अलग बनाता है. फिल्म को तमिल के मशहूर डायरेक्टर Ezhil मैं डायरेक्ट किया है और इसके में दो कास्ट ईशा और प्रवीण ने इसमें अपनी कला बेखूबी से दिखाई है.

इस मूवी का प्लॉट फीचर स्टिक है, तमिल की इस मूवी में दिखाया गया है कि आर्टिफिशियल और टेक्नोलॉजी का इंपैक्ट ह्यूमंस की लाइफ पर कितना हो सकता है. इस मूवी में कई साल आगे की कहानी बताई गई है. और इस मूवी में दिखाया गया है कि हमारी दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन कितना महत्वपूर्ण है. लेकिन धीरे-धीरे कहानी किस मोड़ पर आ जाती है और आपको यह फिल्म अंत तक बांधे रखेगी.

मूवी की कहानी कुछ इस प्रकार

V1 Movie 2019 में रिलीज की गई थी यह फ्यूचरिस्टिक थ्रिलर मूवी है जो कि दिखती है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऑन मशीन हमारी जिंदगी का एवं हिस्सा बन चुकी है. इस मूवी का प्लॉट बाकी फिल्मों से काफी अलग है जो कि इसे काफी इंटरेस्टिंग बना देती है.

यह फ्यूचरिस्टिक थ्रिलर मूवी एक मिसिंग साइंटिस्ट और इसके एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोजेक्ट के आसपास घूमती है. इसमें इसमें दिखाया गया एक साइंटिस्ट जो कि अचानक से गायब हो जाता है. इस मूवी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन का एक डार्क हमर भी दिखाया गया है, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का मशीन का आपको ऐसा कॉन्सेप्ट किसी भी मूवी में देखने को नहीं मिला है.

Read Also: आपका दिमाग हिला देगी यह South Movie… आज ही देखें D16 Movie… सस्पेंस और थ्रिलर से भरी हुई

IMBD रेटिंग देखिए

आपको बता दूं Tamil movie V1 को IMBD पर 10 में से 6.7 रेटिंग मिली है. यह एक फ्यूचरिस्टिक थ्रिलर मूवी है इसका बजट 4 से 4.50 करोड रुपए आता है और इस मूवी का लाइफटाइम कलेक्शन 7 करोड़ रूपया के आसपास है. इस मूवी का कॉन्सेप्ट बाकी मूवी से बिल्कुल ही अलग है आपको एक बार यह मूवी जरूर देखनी चाहिए.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x