Manjummel Boys: 2024 में मलयालम की तरफ से एक काफी ज्यादा खूबसूरत और सस्पेंस- थ्रिलर से भरपूर मूवी manjummel boys रिलीज हुई थी जिसको लोगों ने कहां पर ज्यादा पसंद किया है . यह मूवी एक रियल कहानी पर बेस्ड है इस फिल्म में केरल के मंजू माल नामक स्थान के दोस्तों की सच्ची घटना दिखाई गई है.
आप लोग भी काफी समय से एक अच्छी मूवी देखने की सोच रहे हैं और आपको नहीं पता कि आपको कौन सी मूवी देखनी चाहिए. तुम मलयालम इंडस्ट्री के तरफ से आने वाली यह मूवी आप लोगों को बेहद ही पसंद आएगी.

मूवी की कहानी कुछ इस प्रकार
Manjummel Boys की कहानी रियल कहानी पर बेस्ड है. इसकी कहानी दोस्तों के ग्रुप पर बेस्ड है जो एडवेंचर के लिए गुना गफाओं की यात्रा पर जाते हैं. लेकिन इस यात्रा के दौरान उनका एक दोस्त गुफा में फंस जाता है. जो की काफी रहस्य में और खतरनाक गुफा मानी जाती है. उसे दोस्त को बचाने के लिए बाकी के दोस्त अपनी हिम्मत एकता और सूझबूझी का सहारा लेते हैं. यह मूवी बताती है कि सच्चे मित्र कैसे होते हैं. इस मूवी को देखते समय आपको अलग ही एक्सपीरियंस होने वाला है.
बजट और कलेक्शन
बता दो यह मूवी 22 फरवरी 2024 को रिलीज हुई थी. रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म का बजट सिर्फ 20 करोड़ रूपया था रिलीज होने के बाद इसमें टोटल 200 करोड रुपए कमाए हैं. मलयालम इंडस्ट्री के तरफ से आने वाली है फल्म काफी ज्यादा सुपरहिट फिल्म है जिसको एक बार देखना ही चाहिए.
लॉन्च से पहले डीलरों तक पहुंची Kia Syros SUV… 1 फरवरी को होगी कीमत की घोषणा!
इस OTT पर देखिए
यदि आपको इस फिल्म की स्टोरी काफी ज्यादा पसंद आई है और आप इस मूवी को देखना चाहते हैं. आपको बता दूं यह फिल्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर 2024 में रिलीज हो चुकी है. आपके पास disney+ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन है तो आप इसको आसानी से देख सकते हैं और इसका सब्सक्रिप्शन भी काफी सस्ता है.