जोरो सोरों से हुई थी लॉन्च! फिर भी कंपनी को करनी पड़ी बंद… जानिए क्या थी वजह

Royal Enfield Bullet 350 Military Silver: जैसा कि हम सभी जानते हैं देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने नए साल की शुरुआत ही के साथ अपनी मशहूर बाइक बुलेट 350 के लाइनअप को अपडेट किया था,  कंपनी ने आधिकारिक वेबसाइट से मिलिट्री सिल्वर शेड को हटा दिया है, जबकि रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 के अन्य कलर ऑप्शंस को अभी भी बरकरार रखा है,

लेकिन  बुलेट 350 के मिलिट्री सिल्वर शेड कलर को  हटा दिया है तो आज के इस शानदार आर्टिकल में हम आपको इसी की वजह बताएंगे और इससे संबंधित जो भी जानकारी जारी हुई है वह भी बताएंगे जानने के लिए आज के इस लेख में दी गई जानकारी या पढ़ सकते हैं.

Royal Enfield Bullet 350 Military Silver

जानिए क्या थी वजह

आपको बता दें बुलेट 350 के मिलिट्री सिल्वर शेड वाले कलर वेरिएंट को इसलिए हटाया गया क्योंकि इस वेरिएंट की भारतीय ग्राहकों में डिमांड काफी ज्यादा कम थी,  इसी वजह से इस कलर को हटाना पड़ा. आपकी जानकारी के लिए बता दें सितंबर 2030 में लांचिंग के समय रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई बुलेट 350 के तीन मुख्य  कलर ऑप्शंस को  पेश किया था.

Read Also: गरीब और मिडिल क्लास आदमी के भी बजट में… Maruti Celerio, 998cc का दमदार इंजन! 35 Km का जबरदस्त माइलेज; कीमत भी सिर्फ 3.99 Lakh रुपए

लॉन्चिंग के वक्त बुलेट 350 वेरिएंट में मिलिट्री शेड और मिलिट्री ब्लैक थे जिनकी कीमत एक दशमलव 73 Lakh रुपए है वही मिड वेरिएंट में स्टैंडर्ड में  मैंरूम और स्टैंडर्ड ब्लैक की कीमत एक दशमलव 97 लख रुपए है. इसके अलावा रूल इन फील्ड के 350 सीसी बाइक के ब्लैक गोल्ड कलर वेरिएंट की कीमत 2.16 लख रुपए है. वही मिलिट्री सिल्वर वेरिएंट अब लिस्ट से हटा दिया गया है जिसकी कीमत 1.79 लख रुपए से शुरू होती थी.

Leave a Comment