ताजा खबर! Ather Energy के इलेक्ट्रिक स्कूटर हो गए महंगे… रेंज के साथ कीमत में भी हुआ इजाफा

 क्या आपको पता है Ather एनर्जी कंपनी के 450 रेंज को अब अपडेट कर दिया गया है, कंपनी ने अपनी 450 लाइनअप में कुछ नए फीचर्स को जोड़ा है साथ ही इस रेंज के सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर को और भी ज्यादा बेहतर और ज्यादा  परफॉर्मेंस प्रदान करने में सक्षम बना दिया है, कंपनी ने इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की परफॉर्मेंस और रेंज तो बढ़ा दी लेकिन साथ ही Ather कंपनी ने अपने  450 रेंज के सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में भी इजाफा कर दिया है,

आपको बता दें कंपनी के 450S  वेरिएंट की शुरुआती कीमत 1.30 लख रुपए से शुरू हो रही है वहीं मिड वेरिएंट यानी 450x की कीमत 1.47 लख रुपए से शुरू हो रही है जबकि 450x वेरिएंट के हायर बैटरी ऑप्शन वाली वेरिएंट की कीमत 1.57 लख रुपए से शुरू हो रही है, तो आज के शानदार आर्टिकल में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से ही संबंधित आपको सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी.

Ather 450 Range

अब महंगा हो गया Ather 450 Range

आपको बता दें कंपनी की सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर यानी 450S वेरिएंट की कीमत में लगभग 4400 की बढ़ोतरी की गई है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में थोड़ा और तेजी से चार्ज करने वाला 375 वाट का पोर्टेबल चार्जर मिल रहा है जबकि इसकी पिछले मॉडल में हमें थोड़ा सा स्लो चार्जर मिल जाता था जो की 350  वाट की क्षमता के साथ आता था अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैट्री पैक में भी कुछ बदलाव किए गए हैं जिसकी मदद से यह इलेक्ट्रिक स्कूटर हाई परफार्मेंस प्रदान करता है.

Read Also: Nike कंपनी के Rs.9,695 की कीमत वाले Premium Running Shoes अब सिर्फ Rs.871 की कीमत पर… 100% ओरिजिनल, फटाफट यहां से ऑर्डर करो

 बेहतर कंपनी ने अपनी 450 X वेरिएंट की कीमत में लगभग 6400 की बढ़ोतरी की गई है लेकिन अब यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 700 किलोवाट के चार्जर के साथ मिल रहा है जिसकी मदद से यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अब आधे से भी कम समय में चार्ज हो जाता है,  वही 450 X के High  कैपेसिटी बैटरी बैकअप ऑप्शन वाले वेरिएंट की कीमत में लगभग ₹2000 की बढ़ोतरी की गई है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में फीचर्स और कलर वेरिएंट में सुधार किया गया है.

Leave a Comment