Bajaj और TVS को मिला बड़ा झटका… Honda ने लॉन्च किया अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, Middle class की हुई चांदी

Honda QC1 Electric scooter: अब मिडिल क्लास परिवारों की चांदी हो चुकी है. कम बजट वालों के लिए होंडा ने अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर Honda QC1 को लांच कर दिया है. बता दो यह होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक से ₹27000 सस्ता है और इसकी बुकिंग शुरू भी कर दी गई है.

जैसा कि आपको पता होगा होंडा के स्कूटर और मोटरसाइकिल को भारत में कितना ज्यादा खरीदा जाता है. और इसका एक्टिवा स्कूटर भारत में सबसे प्रसिद्ध स्कूटरों में से एक है. अब होंडा ने एक्टिवा इलेक्ट्रिक के अलावा Honda QC1 स्कूटर को भी लॉन्च कर दिया है. जहां पर एक्टिवा इलेक्ट्रिक की कीमत 1.17 लाख रुपया है वहां पर Honda QC1 स्कूटर लगभग 27000 रुपए सस्ता है मतलब इसकी कीमत 90000 (ex- showroom) रुपए है.

Honda QC1
Honda QC1

लुक है जबरदस्त

लुक एट डिजाइन के हिसाब से देखा जाए तो होंडा ने अपने इस स्कूटर को काफी सिंपल और प्लेन रखा है. स्कूटर में आपको बहुत कम डिजाइन देखने को मिलगी और इसके बॉडी पैनल पर किसी भी तरह का डीजल ग्राफिक्स डिजाइन देखने को नहीं मिलेगा. Honda QC1 सिर्फ पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध किया गया है.

बैटरी और रफ्तार

Honda QC1 स्कूटर को कंपनी ने 1.5 kWh क्षमता वाली फिक्स्ड बैट्री पैक के साथ जोड़ा गया है जो की बीएलडीसी मोटर के साथ आती है जो की मैक्सिमम 1.8 किलो वाट की मैक्सिमम पावर और 77 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कर सकते हैं. इस स्कूटर की टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह 9.7 सेकंड में जीरो से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है. और बता दो इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 6.5 घंटे का समय लगता है.

Read Also: 8GB RAM, 50MP Camera… Motorola के इस जबरदस्त फोन पर मिल रही धांसू डील; Rs.11000 कम कीमत पर मिल रहा

फीचर से मिलेंगे अच्छे

बता दो होंडा की एक सस्ते स्कूटर में 5 इंच का बड़ा एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है इसके अलावा इसमें फुल एलइडी लाइटिंग का सेटअप कर गया है. इसके अलावा इस स्कूटर में यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, सीट के नीचे 26 लीटर का बूट स्पेस आदि फीचर्स देखने को मिल जाएंगे.

वारंटी प्रोग्राम

बता दो होंडा ने अपना मात्र 9900 कीमत में केयर प्लस पैकेज का ऐलान किया है जसमें बैटरी और मोटर पर 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी के साथ 2 साल की एक्सटेंडेड वारंटी देखने को मिलती है. बता दो इस पैकेज को ग्राहकों को अलग से खरीदना होगा हालांकि कंपनी वैसे भी स्कूटर पर 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी दे रही है.

सबसे पहले इन शहरों में मिलेगा

होंडा की स्कूटर की प्री बुकिंग शुरू भी हो चुकी है, स्कूटर को मात्र हजार रुपया देकर बुक कर सकते हैं. फिलहाल यह स्कूटर देश के 6 शहरों में उपलब्ध कराया जाएगा जो कि दिल्ली पुणे बेंगलुरु हैदराबाद मुंबई और चंडीगढ़ है.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x