अब मिडिल क्लास फैमिली भी खरीदेगी Mahindra XEV 9e और BE 6… फाइनेंस प्लान हुआ जारी; फटाफट चेक करो फुल डिटेल

Mahindra XEV 9e and BE 6 Full Finance Plan: जैसा कि हम सभी जानते हैं महिंद्रा कंपनी की हाल ही में लांच हुई ऑल न्यू Mahindra XEV 9e और BE 6 इलेक्ट्रिक SUV की कीमत का अनाउंसमेंट हो चुका है. महिंद्रा कंपनी की BE 6 शुरुआती कीमत सिर्फ 18.5 लख रुपए से शुरू हो रही है और XEV 9e की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 21.90 लख रुपए है.

आपको बता दें लॉन्च की पहले चरण में महिंद्रा कंपनी ने अपनी इन दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ियों की 5000 यूनिट बेचने की योजना बनाई है. महिंद्रा कंपनी की BE 6 की कीमत लगभग 26.99 लख रुपए रहेगी जबकि समान कंफीग्रेशन वाली XEV 9e की कीमत लगभग 30.50 लख रुपए रहेगी.

आपको बता दें महिंद्रा कंपनी इन दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ियों की खरीदारी बढ़ने के लिए फाइनेंस प्लान भी जारी कर चुकी है जिसके तहत आप महिंद्रा कंपनी की BE 6 इलेक्ट्रिक गाड़ी के लिए 8.99 परसेंट के फाइनेंस रेट पर सिर्फ 39224 की मंथली किस्त पर खरीद सकते हैं इस गाड़ी की आपको ऑन रोड प्राइस लगभग 28.65 लख रुपए पड़ेगी.

दूसरी तरफ महिंद्रा कंपनी की XEV 9e के लिए 8.99 परसेंट की फाइनेंस रेट पर 45450 की मंथली किस्त बनेगी वही इसकी ऑन रोड आपको प्रिंस 32.50 लख रुपए पड़ेगी, अगर आप इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की रेंज और चार्जिंग से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आज के इस लेख में आपको जानकारी मिल जाएगी.

Mahindra XEV 9e and BE 6 Full Finance Plan

रेंज और चार्जिंग

आपको बता दे महिंद्रा कंपनी की XEV 9e इलेक्ट्रिक गाड़ी मैं आपको दो बैटरी बैक ऑप्शन देखने को मिलेंगे जिसमें से एक 59KWH बैटरी बैक होगा और दूसरा 79KWH क्षमता वाला बैट्री पैक शामिल होगा, इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में लगी सिंगल मोटर 228 बीएचपी और ड्यूल मोटर सेटअप पर 281 बीएचपी की मैक्सिमम आउटपुट जनरेट करती है, आप इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को डीसी फास्ट चार्जर की मदद से सिर्फ 20 मिनट में 20 से 80% तक चार्ज कर सकते हैं.

Read Also: दर्शकों के लिए Good News! “आश्रम” का नया सीजन 4 इस दिन होगा रिलीज, पहले से ज्यादा सस्पेंस और बजट में भी बढ़ोतरी

वही इस कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक गाड़ी यानी BE 6 खरीदने हैं 79KWH क्षमता वाले बैटरी पर के साथ तो आपको बता दें कंपनी द्वारा यह इलेक्ट्रिक गाड़ी सिंगल चार्ज पर 682 किलोमीटर का सफर तय करेगी और ज्यादा से ज्यादा खराब कंडीशन में 500 का माइलेज आराम से दे देती है, अगर आप भी फाइनेंस पर खरीदना चाहते हैं तो अभी ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं या फिर अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर Book कर सकते हैं.

Leave a Comment