KTM की कर दी हवा टाइट… लॉन्च हुई बिल्कुल नई 2025 Pulsar RS200! ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ LCD पैनल; फटाफट कीमत चेक करो

2025 Pulsar RS200: क्या आपको पता है दुनिया की सबसे वैल्युएबल टू व्हीलर और थ्री व्हीलर मेकर कंपनी यानी बजाज ऑटो ने अपनी नई 2025 बजाज पल्सर आरएस 200 को लांच कर दिया है, इस नई बाइक को तीन कलर ऑप्शंस के साथ लांच किया गया है,

जिसकी एक्स शोरूम कीमत सिर्फ 184115 रुपए से शुरू होती है. तो आज के शानदार आर्टिकल में हम आपको 2025 की बिल्कुल नई अपडेट बजाज पल्सर आरएस 200 से संबंधित सभी जानकारी बताएंगे जानने के लिए आज के इस लेख में दी गई जानकारी को पढ़ सकते हैं.

2025 Pulsar RS200

2025 Pulsar RS200 Full Details

सबसे पहले बजाज कंपनी की इस नई 2025 बजाज पल्सर आरएस 200 के इंजन की बात की जाए तो इस स्पोर्ट बाइक में 200 सीसी का फ्यूल इंजेक्टेड सिंगल स्पार्क, 4 valve bs6 इंजन जोड़ा गया है जो की 9750 आरपीएम पर 24.5PS की मैक्सिमम पावर और 8000 आरपीएम पर 18.7 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है.

Read More: मिडिल क्लास परिवारों को मिली राहत… सबसे कम कीमत में लॉन्च हो सकती Honda Activa 7G, मिलेगा स्मार्ट फीचर्स, 60 Km/L माइलेज, कीमत दखिए

आपको बता दें इस नई 2025 रस 26 पल्सर के डिजाइन में काफी ज्यादा बदलाव किया गया है, इस गाड़ी में एग्रेसिव फ्रेंड प्रोफाइल इंटीग्रेटेड एलईडी डिटेल लैंप और बोल्ड NAKED रेयर Section दिया गया है, आपको बता दें इस बाइक में बेहतरीन हैंडलिंग के लिए चौड़ी टायर और कस्टमाइजेबल राइट मोड मिल जाते हैं जो की अलग-अलग इलाकों के हिसाब से आप सेट कर सकते हैं.

साथ ही साथ इस गाड़ी में डुएल चैनल एंटी ब्रेकिंग लॉक सिस्टम भी मिल जाता है, और फीचर्स की बात की जाए तो इस गाड़ी में डिजिटल ब्लूटूथ इनेबल डिजिटल कंट्रोल मिल जाता है जिसमें एलसीडी पैनल टर्न व्हाइट टर्न नेविगेशन कॉल और एसएमएस अलर्ट गैर इंडिकेशन के साथ के डिटेल फीचर्स मिलते हैं साथ ही साथ इस मोटरसाइकिल में आपको एडवांस एलइडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और डेट टाइम रनिंग एलईडी सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं.

Leave a Comment