Gorakhpur Golghar area three roads at a cost of Rs 55crore: हम आपको पहले ही बता देना चाहते हैं आज के इस लेख में बताई जाने वाली जानकारी जानी-मानी न्यूज वेबसाइट यानी जागरण के मुताबिक बताई जा रही है, आपको बता दें यूपी के गोलघर क्षेत्र में 55 करोड़ 49 लख रुपए से सड़क और राहगिरो को चलने के लिए पाथवे का निर्माण किया जा रहा है,
आपको बता दें शासन ने कार्य को वित्तीय अनुमति दे दी है. मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम में सड़क का निर्माण होगा, फिलहाल सड़क की वर्तमान चौड़ाई पर ही निर्माण का निर्णय लिया गया है जिन स्थानों पर अस्थाई अतिक्रमण है उसे ही हटाया जाएगा.
सिनेमा रोड की सड़क की चौड़ाई अन्य सड़कों से कम होने की वजह से इस वन वे किया जाएगा गोलघर के गणेश चौक से विजय चौक, बैंक रोड होते हुए वहां शिवाय होटल से होते हुए कचहरी चौराहे पर जाएंगे विजय चौक की ओर जाने वाले वाहनों को गणेश चौक होते हुए जाना पड़ेगा, आपको बता दें अभी तो इसका निर्णय लिया गया है.
जल्द ही इस कार्य के लिए बजट मिलते ही इसका काम शुरू कर दिया जाएगा तो आज के इस शानदार आर्टिकल में हम आपको गोलघर क्षेत्र में बनने वाले 55 करोड़ की लागत से तीन सड़कों के बारे में पूरी तरीके से जानकारी देंगे आज के इस लेख में अगर आप भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो अच्छी तरीके से पढ़ें…

दो सड़क 55-55 meter एक 28 मीटर चौड़ी
आपको बता दें गोलघर क्षेत्र की दो सके तो लगभग 15-15 मीटर चौड़ी होगी, कचहरी चौराहे से काली मंदिर चौक तक की सड़क की चौड़ाई लगभग 28 मीटर होगी कुछ स्थानों पर सड़क की चौड़ाई तकरीबन 7.5 meter ही रह गई है चौड़ाई बढ़ाने का फिलहाल प्रस्ताव नहीं रखा गया है. जैसा कि हम आपको बता चुके हैं गोलघर क्षेत्र में तीन सड़कों का निर्माण होगा पहले सड़क शास्त्री चौक से अंबेडकर चौक होते हुए छात्र संघ चौराहे तक जाएगी जो की लगभग 2 किलोमीटर की हो गई और यह सड़क लगभग 15 मीटर चौड़ी होगी और इसके निर्माण पर लगभग 28 करोड़ 27 लख रुपए खर्च होंगे.
वहीं अब दूसरी सड़क की बात की जाए तो शिवाय होटल से विजय चौक होते हुए गणेश चौक तक की सड़क की लंबाई एक किलोमीटर है यह सड़क 15 मीटर चौड़ी होगी इसके निर्माण पर लगभग 15 करोड़ 17 लख रुपए खर्च होंगे, तीसरी सड़क की बात की जाए तो तीसरी सड़क कचहरी चौराहे से काली मंदिर चौक तक की सड़क होगी जिसकी लंबाई 842 मीटर होगी इस सड़क पर लगभग 12 करोड़ 5 लख रुपए खर्च होंगे और इसकी चौड़ाई लगभग 28 मीटर होगी.
आपको बता दें इन तीन सड़कों की मदद से गोलघर क्षेत्र का काफी ज्यादा विकास होगा, लोगों को काफी ज्यादा आसानी होगी आने-जाने में आसपास के लोगों को काफी ज्यादा फायदा होगा, साथ ही साथ पार्किंग और पैदल चलने की सुविधा भी काफी ज्यादा अच्छी हो जाएगी क्या आप भी गोलघर क्षेत्र के आसपास रहते हैं अगर रहते हैं तो आपको अगर कोई भी क्वेश्चन हो तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं.