Hero Destini 125 Full Price details: भारतीय ग्राहकों के लिए अब हीरो कंपनी की नई हीरो डेस्टिनी 125 लांच कर दी गई है, वैसे तो इस स्कूटर को पिछले साल पेश किया गया था लेकिन हीरो मोटर कॉर्प का यह नया और मॉडर्न 125 सीसी सेगमेंट का एडवांस फीचर्स वाला स्कूटर जनवरी 2025 में लॉन्च कर दिया गया है,
फीचर्स की बात की जाए तो इस स्कूटर में अब बिल्कुल नए एडवांस फीचर्स दिए गए हैं अब इस नई हीरो डेस्टिनी 125 में हमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी समेत कई एडवांस फीचर्स मिल जाते हैं आपको बता दें इस स्कूटर को तीन वेरिएंट्स के साथ लांच किया गया है तो आईए जानते हैं इस नई हीरो डेस्टिनी 125 के सभी फीचर्स के बारे में और प्राइस डिटेल के बारे में अगर आप भी जानना चाहते हैं तो आज के आर्टिकल में दी गई जानकारी को अच्छी तरीके से पढ़ें.

इंजन और परफॉर्मेंस
सबसे पहले हम बात करेंगे हीरो कंपनी की इस नई हीरो डेस्टिनी 125 के इंजन के बारे में तो आपको बता दें इस स्कूटर में हमें वही पुराने मॉडल वाला 124.6 सीसी का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है जो की 9PS मैक्सिमम पावर और 10.4 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है हीरो कंपनी ने अपना यह स्कूटर अपडेट किया है जिसे नए कंटीन्यूअस वेरिएबल ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया गया है.
अब फीचर्स की बात करें तो इस नए स्कूटर में हमें नए डिजाइन के साथ नया लुक मिलता है इसमें larger H-shaped insignia के साथ क्रोम Accents को देखने को मिलता है. इस स्कूटर में एक स्टाइलिश एलईडी हेडलाइट सेटअप भी दिया गया है, इस नई डेस्टिनी में हमें इल्यूमिनेटेड स्टार्ट बटन के साथ तन हिंदी के टच दिए गए हैं इसमें आगे की तरफ 190mm की डिस्क ब्रेक दिए गए हैं आगे की तरफ और पीछे की तरफ, इस स्कूटर में i3s स्टार्ट स्टॉप फीचर भी मिलता है.
कंपनी के मुताबिक यह नया डेस्टिनी स्कूटर 1 लीटर पेट्रोल पर लगभग 59 किलोमीटर का सफर तय कर सकता है माइलेज में यह स्कूटर होंडा कंपनी के होंडा एक्टिवा स्कूटर से काफी बेहतर होगा अगर आप कंफ्यूज हैं एक्टिवा खरीदे या फिर हीरो डेस्टिनी तो मेरी माने तो आपके लिए नए फीचर्स के साथ हीरो डेस्टिनी सबसे बेस्ट साबित हो सकती है, आपको बता दें इस स्कूटर की टॉप वैरियंट में यानी ZX+ Trim वेरिएंट में turn बाय turn नेविगेशन भी मिलता है, कॉल एसएमएस जैसी सुविधा भी मिल जाती हैं यूएसबी चार्जिंग पोर्ट की सुविधा मिल जाती है फोन चार्ज करने के लिए.
कीमत
जैसा कि हम आपको बता चुके हैं हीरो की इस नई हीरो डेस्टिनी 125 को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जो VX, ZX और ZX प्लस है, आपको बता दें इस स्कूटर के VX वेरिएंट को तीन कलर ऑप्शंस के साथ पेश किया गया है ZX वेरिएंट को दो कलर ऑप्शंस के साथ पेश किया गया है वहीं इसकी टॉप वैरियंट यानी ZX+ वेरिएंट को दो कलर ऑप्शंस के साथ लांच किया गया है, कीमत की बात की जाए तो इसके बेस वेरिएंट की कीमत 80,450 रुपए से शुरू होती है और टॉप वैरियंट की एक्स शोरूम प्राइस 90,300 से शुरू होती है.
Variant | Ex-Showroom Price (INR) | Mileage (kmpl) | Top Speed (km/h) |
---|
VX | ₹80,450 | 59kmpl | 95Km/h |
ZX | ₹89,300 | 59kmpl | 95Km/h |
ZX+ | ₹90,300 | 59kmpl | 95Km/h |
आपको बता दें भारतीय बाजार में 125cc सेगमेंट में कई स्कूटर मौजूद हैं जिनका सीधा मुकाबला हीरो कंपनी के इस नए स्कूटर से होगा जिसमें सुजुकी एक्सेस 125 यामाहा कंपनी का यामाहा Fascino 125, होंडा कंपनी का सबसे लोकप्रिय होंडा एक्टिवा 125 और टीवीएस कंपनी का सबसे लोकप्रिय टीवीएस जूपिटर 125 से होगा.