मूड खराब हो गया… अब होगी जेब ढीली; सीधे Rs.16000 हो गई महंगी, नई कीमत चेक करो

Citroen Aircross Price Increased: क्या आपको पता है Citroen ने अपनी पॉपुलर एसयूवी एयरक्रॉस  की कीमत  बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है,  यह बढ़ोतरी जनवरी 2025 से लागू हो चुकी है अब ग्राहकों को इस गाड़ी के  चुनिंदा वेरिएंट्स के लिए ₹16000 ज्यादा चुकाने होंगे,  अगर आप इस गाड़ी के एयर क्रॉस प्लस 1.2 टर्बो MT 5s,  प्लस 1.2 टर्बो MT 7S,  मैक्स 1.2 टर्बो MT 5s,  मैक्स 1.2 टर्बो MT 5s डुएल टोन,  और प्लस 1.2 टर्बो 5s AT  वेरिएंट शामिल है.

अगर आप इस गाड़ी की इनमें से किसी एक वेरिएंट को भी खरीदते हैं तो आपको ₹16000 ज्यादा खर्च करने होंगे पहले के मुकाबले,  तो आज के इस शानदार आर्टिकल में हम आपको इस गाड़ी से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी बताएंगे जानने के लिए आज के इस लेख में दी गई जानकारी अब पढ़ सकते हैं क्योंकि आज के इस लेख में दी गई जानकारी जानी मानीन्यूज वेबसाइट हिंदुस्तान के मुताबिक है.

Citroen Aircross

मिलेगा जबरदस्त पावर ट्रेन

 सबसे पहले इस गाड़ी के पावर ट्रेन की बात की जाए तो इस गाड़ी में 1.2 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन दिया गया है जो की 110 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 205 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है यह गाड़ी आपको सिक्स स्पीड मैनुअल और सिक्स स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियर बॉक्स के साथ मिलती है,  इस गाड़ी में आपको फाइव सीटर और 7 सीटर का ऑप्शन भी मिल जाता है.

Read Also: भारतीय ग्राहकों ले लो मजे… पहली बार हुई इतनी सस्ती ये Electric Car! सीधे Rs.85,000 की हुई कटौती; फटाफट चेक करो नई कीमत

 फीचर्स की बात की जाए तो इस गाड़ी में 10.25 इंच का टच स्क्रीन इन 14 मिनट सिस्टम मिल जाता है वही 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी मिल जाता है मैन्युअल AC  की सुविधा भी मिल जाती है इसके अलावा सेफ्टी के लिए इस कर में डुअल फ्रंट एयरबैग टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर भी दिए गए हैं, कीमत की बात की जाए तो इस गाड़ी की शुरुआती कीमत भारतीय बाजार में 8.49 लख रुपए से शुरू होती है और 15.55 लख रुपए तक जाती है.

Leave a Comment