यूपी वालों की तो निकल पड़ी… यूपी में एक और 65 Km लंबा फोरलेन एक्सप्रेसवे; सिर्फ 60 मिनट में होगा पूरा सफर

Aligarh Expressways News: आपको बता दें यूपी में एक और नया 65 किलोमीटर लंबा 4 lane एक्सप्रेस वे बनने जा रहा है, आपको बता दें यह एक्सप्रेसवे खंडोली से अलीगढ़ का सफर आसान बनाएगा जो कि सिर्फ 1 घंटे में ही अलीगढ़ पहुंच जाएगा आपको बता दें इस एक्सप्रेसवे का टोटल बजट 1620 करोड रुपए है.

जो की खंडोली से अलीगढ़ तक बनाया जाएगा, इस एक्सप्रेसवे को यमुना एक्सप्रेसवे से सीधा जोड़ा जाएगा, इस एक्सप्रेसवे का पूरा टेंडर फरीदाबाद और गाजियाबाद की कंपनियों को मिला है तो आज के इस शानदार आर्टिकल में हम आपको खंडोली से अलीगढ़ तक के इस एक्सप्रेसवे से संबंधित सभी जानकारी बताएंगे जानने के लिए आज किस आर्टिकल में दी की जानकारी को जरूर पढ़ें…

Aligarh Expressways News

65 किलोमीटर होगा लंबा

जैसा कि हम आपको बता चुके हैं यह एक्सप्रेसवे पर लेने एक्सप्रेसवे होगा जो की 65 किलोमीटर लंबा होगा और आगे जाकर इस एक्सप्रेसवे को 6 लाइन में भी किया जाएगा जून से दो कंपनियां एक साथ कार्य शुरू करेंगे आपको बता दें 2 साल के अंदर इस एक्सप्रेसवे को कंप्लीट कर दिया जाएगा इस एक्सप्रेसवे के लिए लगभग 390 हैकटेयर जमीन का अधिकरण किया जा रहा है,

आपको बता दें अलीगढ़ स्थित नेशनल हाईवे 91 से लेकर असरोई हाथरस तक पहले चरण का एक्सप्रेस वे बनेगा 28 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे 800 करोड रुपए से बनेगा इस हिस्से का कार्य कर्क कंपनी फरीदाबाद को मिला है कंपनी जून से ही कार्य शुरू कर देगी.

Read Also: फटाफट चेक करो 5 लीटर पेट्रोल पर कितना चलेगा नया TVS Jupiter?

इसकी लंबाई 37 किलोमीटर है 820 रोड पर से यह बनेगा जेएसपी प्रोजेक्ट गाजियाबाद को इसका टेंडर मिला है इस एक्सप्रेसवे की मदद से अलीगढ़ और हाथरस के लोगों को जेवर एयरपोर्ट का ऑप्शन मिल जाएगा जाने के लिए यह एक्सप्रेस वे अलीगढ़ डिफेंस कॉरिडोर को खंडोली यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा एक्सप्रेस वे के दोनों तरफ तेजी से विकास होगा.

आसपास की जमीनों के महंगे रेट हो जाएंगे जिनकी जमीन एक्सप्रेसवे में जाएगी उनकी कीमत भी ज्यादा हो जाएगी. इस एक्सप्रेसवे की मदद से अलीगढ़ पहुंचने में सिर्फ 1 घंटे का समय लगेगा अभी यह दूरी तय करने के लिए ढाई से 3 घंटे का समय लगता है लेकिन एक्सप्रेस वे के बाद यही सफर तय करने में सिर्फ 1 घंटे का समय लगेगा.

Leave a Comment