हॉलीवुड ने टेक दिए घुटने! साउथ की ये 3 मूवी हिला देगी आपका मानसिक संतुलन, थ्रिलर और सस्पेंस भरपूर

Best 3 South Movies: जैसा कि हम देख सकते हैं पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड की तरफ से ज्यादा अच्छी मूवी देखने को नहीं मिल रही है लेकिन दूसरी तरफ यानी साउथ की मोवियां काफी ज्यादा धमाल मचा रही है, अगर आप भी साउथ की बेस्ट 3 मूवी या देखना चाहते हैं जिसमें आपको एक्शन से लेकर 3 तक और सस्पेंस भरपूर मिले तो आपके लिए हम लेकर आ चुके हैं.

आज के इस लेख में तीन ऐसी साउथ की मूवी जिन्हें आज की डेट में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है और जिनका कलेक्शन भी करोड़ों में हो चुका है. अगर आप साउथ की सबसे बेस्ट मूवी देखना चाहते हैं तो यह तीन मूवी आप कभी मिस नहीं कर सकते तो चलिए जानते हैं इन तीन मूवीयों के बारे में…

Top 3 Movies

Table of Contents

1.RRR

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साउथ की मूवीस में सबसे पहला नाम RRR मूवी का है जो एक ऐसी ऐतिहासिक एक्शन मूवी है जिसने बहुत लोगों के दिलों को जीता है. इस फिल्म के निर्देशक की बात की जाए तो इसे एस.एस. राजामौली ने निर्देशित किया है. इस फिल्म के एक्टर्स की बात की जाए तो आपको इसमें जाने-माने सितारे देखने को मिल जाएंगे जिसमें राम चरण और एन.टी. रामा राव जूनियर ने अहम भूमिका निभाई है.

जो कि इस मूवी में कई एक्शन सींस के दौरान देखे गए. इन दोनों सितारों ने ब्रिटिश राज के खिलाफ बेहद खतरनाक लड़ाई का जज्बा दिखाया. आपको बता दें इस फिल्म में सबसे अहम चीज इनकी दोस्ती बहादुर और देश के लिए किए गए बलिदानों को दर्शाया गया है.

Read More: कीमत सिर्फ Rs.5,99,500 लाख… न स्पेस की दिक्कत, न ही माइलेज की झंझट! फटाफट चेक करो फैमिली खुश हो जाएगी

2.Pushpa 2

पूरे भारत देश के लोगों में पुष्पा 1 का क्रेज ऐसा छाया हुआ था जिसे देखने के बाद लोगों में पुष्पा 2 के लिए काफी चर्चा होने लगी. काफी लंबे इंतजार के बाद पुष्पा का दूसरा भाग भी भारत में रिलीज कर दिया गया. आपको बता दें इस मूवी में पुष्प राज चंदन की तस्करी के धंधे को करते-करते ऊंचाइयां छू लेता है. इसके साथ-साथ फिल्म में रश्मिका मंदांना और अल्लू अर्जुन के बीच रोमांटिक सींस भी दिखाए गए हैं. अगर आप भी इस मूवी को देखना चाहते हैं तो यह मूवी रिलीज कर दी गई है आप इसे थिएटर में जाकर आसानी से देख सकते हैं.

3.KGF 2

आज हम आपके लिए एक ऐसी मूवी लेकर आए हैं जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो सकते हैं जी हां हम बात कर रहे हैं 2018 में रिलीज हुई केजीएफ के चैप्टर वन के बाद KGF के चैप्टर 2 की, इस मूवी में रॉकी को सबसे अहम भूमिका निभाते हुए दिखाया गया है. काफी संघर्ष करने के बाद केजीएफ के चैप्टर 2 में रॉकी कोलार गोल्ड फील्ड्स का किंग पी बन जाता है. आपको बता दें केजीएफ चैप्टर 2 में रॉकी के संघर्षों और उसके खिलाफ होने वाले अन्य का बदला लेने की कहानी बताई गई है. आप केजीएफ के चैप्टर 2 को अपने घर बैठे टेलीविजन पर देख सकते हैं.

Leave a Comment