आज हम आपके सामने पांच ऐसी हॉरर फिल्म लेकर आए हैं जिनको आपको अपनी जिंदगी में एक बार तो देख लेना चाहिए. इन फिल्मों में खून खराबा वाले इंटेंस सीन है जो कि आपको फिल्म में बांधकर रखेंगे. यह सारी फिल्म आपको अपनी जिंदगी में एक बार तो देख लेनी चाहिए.
यदि आपको हॉरर-थ्रिलर मूवी पसंद है तो आपको यह 3 फिल्में काफी ज्यादा पसंद आने वाली है, इनमें से कुछ मूवी तो ऐसी है जिनके सीन अपने इंस्टाग्राम, फेसबुक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखे होंगे.
Terrifier 3
Terrifier 3 हाल ही में लांच हुई हॉरर और थ्रिलर मूवी है जो की जो की Terrifier 1 बान और Terrifier 2 का सीक्वल है. यह एक हॉरर फिल्म है जो क्रिसमस के टाइम पर सेट है. इसमें एक लड़की Sienna Shaw अपनी जिंदगी को दोबारा से बेहतर बनाने में लगी हुई है, जबकि दूसरी तरफ Art the Clown अपने नई हॉरर साथी Victoria Heyes के साथ उसका पीछा कर रही है.
इस मूवी में आपको कुछ कॉमेडी एलिमेंट भी दिखाए गए हैं जो की Art the Clown खून खराब करते हुए करता है. यह मूवी सुपरनैचुरल एलिमेंट और थ्रिल का मिक्स है, जो कि ऑडियंस को इंगेज करके रखती है.
Read Also: ₹5299 देकर ले जाएं आज ही Honda SP 125… माइलेज का राज, 123.94 cc इंजन और 65 km/l का माइलेज
The Texas Chain Saw Massacre
यह मूवी Texas के रुरल एरिया में सेट है… Chainsaw horror genre का एक पॉप्युलर पार्ट है, यह मूवी अपने इंटेंस और gruesome scenes सीन के लिए जानी जाती है. मतलब आपको इस मूवी में काफी खून खराबा देखने को मिलेगा।
यह मूवी 2017 की काफी पॉपुलर मूवीस रही है जिसमें एक दोस्तों का ग्रुप एक cannibal family फैमिली का शिकार बन जाते हैं. और उनके साथ इस मूवी में क्या-क्या होता है यह आपको देखकर मजा आएगा. यह मूवी Texas की विलेज में सेट है. जो कि इस मूवी को क्रीपी और आइसोलेटेड एटमॉस्फेयर को और भी डरावना बनता है।
Saw X
यह 2023 की हॉरर क्लासिक कल्ट मूवी है, इससे पहले इस मूवी के 9 पार्ट रिलीज किए गए हैं और यह उनका सीक्वल है. आपको बता दूं Saw X मूवी Saw 1 और Saw 2 2 के बीच सेट है. जिसमें इस मूवी का में विलेन John Kramer (Tobin Bell) अपने कैंसर के इलाज करवाने जाता है लेकिन उसके साथ बड़ा स्कैन हो जाता है.
और जब इसको पता चलता है कि मेरे साथ स्कैन हो गया तब वह उन लोगों को किडनैप करता है और उनके साथ बहुत डरावने गेम खेलता है.