Bajaj Discontinue 3 Bikes Check Full Details: क्या आपको पता है देश की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी यानी बजाज ऑटो कंपनी ने अपनी तीन बाइक्स को अपने पोर्टफोलियो से हटा दिया है, जैसा कि हम सभी जानते हैं बजाज कंपनी का मोस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर यानी बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की हाल ही में दो नए वेरिएंट को लांच किया गया है.
लेकिन इसी बीच बजाज कंपनी ने अपनी तीन बाइक्स को अपने पोर्टफोलियो से हटा दिया है मतलब भारतीय बाजार में यह बाइक आप देखने को नहीं मिलेंगे तो आज के शानदार आर्टिकल में हम आपको बजाज कंपनी की इन तीनों बाइक्स के बारे में बताएंगे जानने के लिए आज इस लेख में दी गई जानकारी जरूर पढ़िए.
Bajaj Discontinue 3 Bikes Check Full Details
तो जैसा कि हम आपको बता चुके हैं बजाज कंपनी अपनी तीन बाइक्स को भारतीय बाजार से बंद कर चुकी है, इनमें से नंबर वन पर बजाज कंपनी की बजाज सिटी 125 और बजाज प्लैटिना 110 एबीएस और बजाज पल्सर F250 शामिल है. इन तीनों बाइक्स को भारतीय बाजार में बंद कर दिया गया है अब आपको यह बाइक डीलरशिप पर देखने को नहीं मिलेंगे. इनबॉक्स को भारतीय बाजार में इसलिए बंद किया गया है क्योंकि इनबॉक्स को लंबे समय से भी खरीद रहा था खराब बिक्री के चलते कंपनी ने इन तीनों बाइक्स को बंद करने का फैसला ले लिया.
Read Also: कितने में लगेगा Loom Solar का 3kW का सोलर सिस्टम, देखने के लिए इसे पढ़ें
आपको यह तीनों बाइक में से एक भी बाइक कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट या फिर अपने नजदीकी डीलरशिप पर भी नहीं मिलेगी, बजाज कंपनी की बजाज प्लैटिना 110 एबीएस वेरिएंट एक प्रीमियम कप्यूटर बाइक के तौर पर लॉन्च किया गया था इस बाइक में सिग्नल चैनल एंटी ब्रेक लोगों सिस्टम भी आता था, लेकिन खराब बिक्री के चलते हैं इस बाइक को बंद करना पड़ा.
बजाज कंपनी के बजाज सीटी 125 X भी एक किफायती भरोसेमंद डेली कामों के लिए इस्तेमाल होने वाली बाइक थी जिसे 2022 में लॉन्च किया गया था 124.4 सीसी इंजन के साथ, लेकिन इस बाइक को भी भारतीय ग्राहकों ने ज्यादा पसंद नहीं किया बजाज कंपनी की 2021 के अंत में लांच हुई सेमी गैर डिजाइन के साथ आने वाली बजाज पल्सर एफ 250 को भी बंद कर दिया गया खराब बिक्री के चलते यह बाइक 250 सीसी के इंजन के साथ देखने को मिलती थी.