Loom solar 3kW solar system price: दिन पर दिन पर यूनिट बजली की कीमत बढ़ाने के कारण अब शहर के और गांव के लोग सोलर सिस्टम लगवा रहे हैं, एक तो सोलर सिस्टम आपके घर के बिजली के बिल को 90% तक काम करेगा, ऊपर से इस समय यह कम कीमत में भी लग रहा है.
सरकार भी कई योजना बना रही है जिससे लोग अपने घरों में सोलर सिस्टम लगाए, आज हम लूम सोलर के तीन किलोवाट के सोलर सिस्टम लगवाने की कीमत के बारे में जानने वाले, चलिए देखते हैं लगवाने की कुल लागत आगे इस लेख में
सोलर पैनल की कीमत
आपको बता दो तीन किलोवाट के सोलर सिस्टम में 550 वाट के 6 यूनिट की आवश्यकता पड़ेगी, मार्केट में कई प्रकार की टेक्नोलॉजी पर आधारित सोलर पैनल मिल रही है, लेकिन ज्यादातर लोग अपने घरों में स्टेटस टेक्नोलॉजी टॉप कार्न बाय फेशियल सोलर पैनल लगवाना पसंद कर रही है जिसकी प्रति वाट कीमत 20 से ₹25 तक पड़ेगी.
40% डिस्काउंट पर खरीदे Foldable Electric Cycle… 50KM रेंज और 25Km/h रफ्तार, गरीबों के बजट के अंदर
सोलर इनवर्टर की कीमत
3 किलोवाट की सोलर सिस्टम में आप लोग 150Ah की दो बैटरी या चार बैटरी भी लगवा सकते हैं, यदि आपका बजट ज्यादा है तो आप लोग चार बैटरी लगवा सकते हैं यदि आपका बजट कम है तो आप दो बैटरी लगा सकते हैं, आपको बता दो एक बैटरी की कीमत ₹12000 पड़ेगी.
इनवर्टर की कीमत देखिए
बता दो तीन किलोवाट के सोलर सिस्टम में आपको 3kVa किस सोलर इनवर्टर की आवश्यकता पड़ेगी, बता दो इस सोलर सिस्टम पर आप 2.8 किलो वाट का लोड एक बार में डाल सकते हैं, बता दो इस सोलर इनवर्टर की कीमत आपको लगभग ₹50000 तक पढ़ने वाली है.
होंगे अन्य भी खर्च
सोलर सिस्टम लगवाते समय सोलर पैनल सोलर बैटरी और सोलर इनवर्टर के अलावा कुछ अन्य खर्च भी शामिल है, इसमें आपकी कनेक्टर, अर्थिंग किट, वायरस, डिसटीब्यूशन बॉक्स आदि चीजों पर भी खर्च करना पड़ेगा जिसकी लागत लगभग 15000 रुपए तक आएगी.
लगवाने की कुल लागत होगी इतनी
लूम सोलर की ऑफिशल वेबसाइट के मुताबिक 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाने का कुल खर्च लगभग 3.65 लाख रुपया से चार लाख रुपए तक आ सकता है, एसएससी जीडी और भी डिटेल जानने के लिए आप हमारे कमेंट्स क्षेत्र में पूछ सकते हैं.