₹6000 डाउन पेमेंट और 9.7% इंटरेस्ट रेट पर 1.5 साल की फाइनेंस पर खरीदें TVS XL100, 65 Km/h रफ्तार और 67 KM माइलेज

TVS XL 100 Heavy Duty: यदि आप लोग 60KM/L से 70 KM/L माइलेज देने वाला टू व्हीलर खरीदने का सोच रहे हैं. तो आपको एक बार टीवीएस की ओर से आने वाला TVS XL 100 मोपेड को देखना चाहिए, यह 4 वेरिएंट में आता है और इसका सबसे सस्ता वेरिएंट की कीमत ₹44999 और इसके टॉप मॉडल की कीमत सिर्फ ₹59695 रुपया है.

यह मोपेड आपके डेली उसे और बिजनेस के लिए परफेक्ट है, इसमें आपको 60 से 67 किलोमीटर का बेहतरीन माइलेज और 65 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार देखने को मिल जाती है. आज के इस लेख में हम इसका 1.5 साल है यानी 18 महीने का फाइनेंस प्लान के बारे में बताने वाले हैं.

99.7 सीसी का पावरफुल इंजन

टीवीएस के इस मोपेड में 99.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है, यह मोपेड मैक्सिमम 4.4PS की मैक्सिमम पावर और 6.7 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट कर सकते हैं. इस मोपेड में ET-FI फ्यूल सिस्टम लगाया गया है. और यह आराम से 60 से 67 km/l कम माइलेज आराम से दे सकती है. इस मोपेड की टॉप रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटा से 65 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास है.

ब्रिक और सस्पेंशन

इसमें आपको फ्रंट में टेलीस्कोप फॉर सस्पेंशन और रेयर में डुअल हाइड्रोलिक शोक अब्जॉर्बर्ट दिए गए हैं. और बात करें ब्रिक्स की तो फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक दी गई है. टीवीएस के इस मोपेड में 4 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिलता है और यह आराम से 60 से 67 किलोमीटर का माइलेज दे सकती है.

Read Also: 1.5 साल के finance plan पर खरीदे Honda SP125, सिर्फ ₹8172 देने होंगे extra

स्पेशल फीचर्स के साथ

TVS XL 100 मैं आपको कई सारे स्पेशल फीचर्स दिए गए हैं. इसमें आपको आई टच स्टार्ट, FT-FI टेक्नोलॉजी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, इंजन कल स्विच आदि फीचर्स देखने को मिलते हैं. और एक कई सारे मल्टीपल कलर ऑप्शन रेड, ब्लैक, ग्रीन, ग्रे और कॉपर ब्राउन में उपलब्ध है.

कीमत और फाइनेंस प्लान

यह चार वेरिएंट में आता है, आज हम इसके TVS XL 100 Heavy Duty की बात कर रहे हैं जिसकी ऑन रोड कीमत Rs.60,407 है. टीवीएस के इस मोपेड को आप ₹6000 डाउन पेमेंट देकर और रिमेनिंग अमाउंट को 9.7% ब्याज दर पर 18 महीने की फाइनेंस प्लान पर खरीद सकते हैं जिसके बाद आपकी EMI लगभग Rs3,260 बनेगी.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x