टाटा की यह 2 अपकमिंग कार चुपके से ऑटो एक्सपो में मरेंगे एंट्री, डीलर से मैं बात करी लेक, कीमत सिर्फ ₹5….

Tata Upcoming 2 Car in Auto Expo 2025: इस साल टाटा मोटर्स 2025 में होने वाले ग्लोबल ऑटो एक्सपो में अपनी दो हैचबैक और सेडान को इस ऑटो एक्सपो में दिखा सकती है. दरअसल कंपनी के डॉलर सूत्रों के मुताबिक,  टाटा इस इवेंट में अपने सबसे सस्ती एंट्री लेवल टाटा टैगोर हैचबैक का अपग्रेडेड वर्जन और टाटा टियागो सेडान का अपडेटेड मॉडल को पेश कर सकती है. जिससे मार्केट में डिमांड बनी रहे

Tata Upcoming 2 Car in Auto Expo 2025

बताया जा रहा है कंपनी मार्केट में डिमांड बनाए रखने के लिए 2025 की ऑटो एक्सपो में टाटा टैगोर हैचबैक का अपडेटेड मॉडल और टाटा टियागो सेडान का अपडेटेड मॉडल पेश कर सकती है. ऐसा ही टाटा ने 2020 के ऑटो एक्सपो में किया था जिससे उनकी मार्केट में डिमांड बनी रही थी.

उम्मीद लगाई जा रही है कि टाटा की इस दो अपडेटेड कारों में कुछ कॉस्मेटिक चेंज देखने को मिल सकते हैं,  रिपोर्ट के मुताबिक इसमें अपडेटेड बंपर, हेडलैंप टेल लैंप के साथ कुछ डिजाइन में भी चेंज देखने को मिलेंगे.  और इंटीरियर में रिफ्रेश अपहोलेस्ट्री और एक्स्ट्रा एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिलेंगे.

Read Also: ठंडो में किस्त पर खरीदे Hot & Cold AC…. UPTO 35% डिस्काउंट, आज ही काम किस्त पर लाए Blue Star 1 Ton AC, ठंड हो जाएगी छूमंतर

माना जा रहा है कि अपडेटेड वर्जन आने के बाद उनकी बिक्री में काफी इजाफा देखने को मिलेगा. हालांकि यह भी बताया जा रहा है  इनमें मैकेनिक चेंज बहुत ही काम देखने को मिलेंगे. और यह भी बताया जा रहा है कंपनी इस ऑटो एक्सपो में हैरियर इलेक्ट्रिक को भी पेश कर सकती है.

टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक के एक्सपेक्टेड फीचर्स देखिए

माना जा रहा है कि टाटा इस बार के ऑटो एक्सपो में टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक को पेश कर सकती है. बात करें इसके कुछ एक्सपेक्ट फीचर्स की तो यह एक पांच सीटर SUV होगी. इसका डिजाइन सदा टाटा हैरियर से थोड़ा अट्रैक्टिव होगा. माला जा रहा है इसमें काफी बड़ी बैट्री पैक देखने को मिलेगा और यह आराम से 400 किलोमीटर से 500 किलोमीटर की रेंज दे सकती है. और इसमें आपको काफी एडवांस फीचर और स्पेसिफिकेशन देखने को मिलेंगे.

Leave a Comment