बुरी और अच्छी खबर! Tata Punch की कीमत में हुआ इजाफा; Nexon की कीमत में हुई Rs.30,000 की कटौती

Tata Nexon Full Details: जैसा कि हम आपको बता रहे थे 2024 के बाद 2025 में मारुति सुजुकी कंपनी के अलावा टाटा मोटर्स और एमजी मोटर्स जैसी कंपनियां अपनी फोर व्हीलर गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी करेंगे और जनवरी 2025 में इन कंपनियों ने अपनी सभी प्रकार की फोर व्हीलर गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी करना शुरू भी कर दिया है आपको बता दें 2025 में टाटा मोटर्स ने अपनी गाड़ियों की कीमत में लगभग 3% तक बढ़ोतरी कर दी है.

आपको बता दें टाटा मोटर्स कंपनी ने अभी अपनी कुछ गाड़ियों की कीमतों में इजाफा किया है लेकिन कुछ गाड़ियों की कीमत में कटौती भी की है आपको बता दें इंडियन ऑटो मेकर ने टाटा कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली फोर व्हीलर गाड़ी यानी टाटा पंच की कीमतों में बढ़ोतरी करी है जबकि टाटा कंपनी की टाटा नेक्सन की कीमतों में कटौती की है तो आज के इस शानदार आर्टिकल में हम आपको इन दोनों फोर व्हीलर गाड़ियों की कीमत के बारे में बताएंगे…

Nexon

Tata Nexon Full Details

आपको बता दें टाटा नेक्सन की कुछ वेरिएंटों में बढ़ोतरी की गई है इस फोर व्हीलर गाड़ी के स्मार्ट प्लस वेरिएंट की कीमत में ₹20000 की बढ़ोतरी की गई है वहीं इसके क्रिएटिव और फीयरलेस वेरिएंट की कीमतों में ₹20000 से लेकर ₹30000 तक की कटौती की गई है.

Read Also: और दो डील… MG Windsor Ev हुई ₹50000 महंगी, 6 एयरबैग, 331 KM रेंज… Tata से भी मजबूत

नेक्सों स्मार्ट प्लस AMT 1.2 की कीमत में ₹10000 की बढ़ोतरी हुई है जिसकी वजह से अब इस वेरिएंट की नई कीमत 9,59,990 हो गई है. वही नेक्सों कंपनी के क्रिएटिव DCA 1.2 की नई वेरिएंट में लगभग ₹30000 तक की कटौती की गई है अब इस वेरिएंट की नई कीमत 11 लाख 9,990 रुपए है.

नेक्सों क्रिएटिव प्लस PS DCA DT 1.2 की कीमत में भी ₹30000 की कटौती हुई है अब इस वेरिएंट की भी नई कीमत सिर्फ 13 लाख 49,990 है. नेक्सों फीयरलेस प्लस PS DCA DK 1.2 वेरिएंट की कीमत में भी लगभग 10000 रुपए की कटौती हुई है और इस वेरिएंट की नई कीमत तब 12 लाख 89,990 है.

Tata Punch Details

अब टाटा कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली टाटा पांच की बात की जाए तो जनवरी 2025 में टाटा पांच फोर व्हीलर गाड़ी की कीमत में लगभग 17000 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है. आपको बता दें टाटा पांच के PURE O MT, एडवेंचर AS MT, एडवेंचर AS AMT, एडवेंचर प्लस AS MT, एडवेंचर प्लस AS AMT जैसे वेरिएंट्स की कीमत में लगभग 12090 की बढ़ोतरी की गई है.

वहीं टाटा पांच के एडवेंचर एमटी, एडवेंचर एए MT एडवेंचर रिदम एमटी और एडवेंचर रिदम ए ए MT वेरिएंट की कीमतों में लगभग 17090 तक की बढ़ोतरी की गई है. आपको बताना है टाटा पांच की कीमत में बढ़ोतरी होने के बाद टाटा पांच के BASE वेरिएंट की कीमत अब 6 लाख 19990 से शुरू होती है. अगर आप टाटा पांच के किसी भी वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो एक बार अपनी नजदीकी डीलरशिप पर जाकर स्वयं एक बार जानकारी ले सकते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top