और दो डील… MG Windsor Ev हुई ₹50000 महंगी, 6 एयरबैग, 331 KM रेंज… Tata से भी मजबूत

MG Windsor Ev: अब अपने देर कर दी है एमजी की MG Windsor Ev तो खरीदना आप और भी महंगा हो चुका है. पिछले साल इस इलेक्ट्रिक व्हीकल को 11 सितंबर 2024 को लांच किया गया था और इसकी डिलीवरी अक्टूबर 12 से शुरू हो गई थी. जानकारी के मुताबिक माग की इस MG Windsor Ev फोर व्हीलर की बिक्री में काफी इजाफा देखने को मिला. कंपनी अब तक इसकी 10000 से भी ज्यादा यूनिट देख चुकी है.

अब इसको खरीदना और भी महंगा हो चुका है क्योंकि कंपनी ने इसकी कीमत में ₹50000 का इजाफा कर दिया है. इसके तीन वेरिएंट मार्केट में उपलब्ध है और तीनों वेरिएंट की कीमत में ₹50000 का इजाफा किया गया है. एमजी की इस इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर में 38kWh की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिलती है, और एक बार फुल चार्ज में या आराम से 331 किलोमीटर तक चल सकती है.

MG Windsor Ev

331 किलोमीटर की रेंज

एमजी की इस MG Windsor Ev मैं 38kWh क्षमता वाली लिथियम फेरो फास्फेट बैट्री देखने को मिलती है जो की 7.4kW के AC फास्ट चार्जर और 50 किलोवाट के DC फास्ट चार्जर के साथ आती है और एक बार फुल चार्ज होने के बाद ही आराम से 331 किलोमीटर तक चल सकती है. बता दो नॉर्मल चार्जर से इसको फुल चार्ज होने में 6.5 घंटे का समय और फास्ट चार्जर से इसको फुल चार्ज होने में 1 घंटे का समय लगता है.

अब बस कुछ दिनों का इंतजार…  जल्द मार्केट में धमाका करने आ रही हीरो की ये धांसू Bikes

₹50000 का किया इजाफा

बता दूं MG Windsor Ev की तीनों वेरिएंट में ₹50000 का इजाफा देखने को मिला है, जानकारी के मुताबिक कंपनी ने बहुत जल्दी अपने 10000 यूनिट सेल कर दिए हैं. जिसके चलते डिमांड बढ़ने के कारण कंपनी ने इसके तीनों वेरिएंट पर ₹50000 का इजाफा किया है. जहां पर पहले बेस वेरिएंट Excite 13.49 लाख रुपया में मिल रहा था वह अब 13.99 लख रुपए में मिल रहा है, मिडिल वेरिएंट Exclusive पहले 14.49 लख रुपए में मिल रहा था अब वह 14.99 लाख रुपया में मिल रहा है. और हायर वेरिएंट Essence जहां पहले 15.49 लख रुपए में मिल रहा था अब वह 15.99 लख रुपए में मिल रहा है.

हीरो का वादा… मार्च में लांच होगी Hero Xoom 160, मिलेगा 156cc इंजन, 120Km/h Speed और 45 Km/l Mielage

फीचर और स्पेसिफिकेशन देखिए

सबसे पहले बात करो सेफ्टी फीचर्स की तो इसमें आपको मल्टीपल एयरबैग दिए गए हैं और हायर वेरिएंट में 6 ईयर बैक देखने को मिलते हैं, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एडवांस्ड ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम, सीट बेल्ट वार्निंग आदि सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें 15 दिसंबर 6 इंच की टच स्क्रीन, Premium upholstery, स्मार्ट कनेक्ट फीचर, वॉइस कमांड, 360 डिग्री कैमरा और कन्वीनियंस फीचर्स देखने को मिल जाते हैं.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x