मात्र ₹23000 में 110+ KM  रेंज वाली इलेक्ट्रिक साइकिल Amazon से खरीदना है…. Hero और Tata कला का बड़ा झटका, यह रही वो इलेक्ट्रिक साइकिल

SS Bikes CargoX Heavy Duty Electric Cycle:  आज का यह लेख उन लोगों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होने वाला है जो की हाल ही में इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदने वाले हैं. जहां पर 23000 से 24000 की इलेक्ट्रिक साइकिल में आपको 35 से 45 किलोमीटर की रेंज देखने को मिलती है वहां पर इस 30000 की इलेक्ट्रिक साइकिल में  110 किलोमीटर जितनी बड़ी रेंज देखने को मिल रही है.

SS Bikes CargoX Heavy Duty Electric Cycle

 बता दो यह इलेक्ट्रिक साइकिल आज भी अमेजॉन पर उपलब्ध है और इस पर 2999 का डिस्काउंट भी देखने को मिल रहा है. इस इलेक्ट्रिक साइकिल में 12.5Ah कितनी बड़ी लिथियम आयन बैटरी देखने को मिलती है जिसको फुल चार्ज होने में 5 से 6 घंटे का समय लगता है. तो चलिए देखते हैं इसकी नई कीमत और इसके सारे स्पेसिफिकेशन आगे इस लेख में.

 110+ किलोमीटर की रेंज

 दोस्तों आपको बता दूं इस इलेक्ट्रिक साइकिल में 12.5Ah जितनी बड़ी लिथियम और बैटरी देखने को मिल जाती है जिसको फुल चार्ज में 5 से 6 घंटे का समय लगता है. दोस्तों आपको बता दूं एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह इलेक्ट्रिक साइकिल आराम से 110 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज दे देती है.

 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार

 इसमें आपको 350 वाट की बीएलडीसी इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिलती है. यह कंपनी इस पर 2 साल की वारंटी भी देती है बता दो इस इलेक्ट्रिक साइकिल की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा से 30 किलोमीटर प्रति घंटा है.

 स्पेसिफिकेशन भी देखिए

 दोस्तों आपको बता दूं इसके फ्रंट और रियल में डिस्क ब्रेक दी गई है साथी में उसमें आपको अच्छे सस्पेंशन दिए हैं.  और इसमें हेवी ड्यूटी स्टील एलॉय फ्रेम दिया है जिस पर लाइफटाइम की वारंटी कंपनी देती है. बात करो फीचर्स की तो इसमें एलसीडी स्क्रीन, हेडलाइट, हॉर्न, स्टैंड, एंटी स्प्लिट पैदल आदि जैसे कई सारे और फीचर्स देखने को मिलेंगे.

 कहां से खरीदें और कीमत

दोस्तों आपको बता दूं SS Bikes CargoX Heavy Duty Electric Cycle की कीमत मात्र ₹23000 आए और इसको आप अमेजॉन से आसानी से खरीद सकते हैं.  यदि आप लोग इसको क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तब आपको इस पर 2999 का  अलग से डिस्काउंट देखने को मिलेगा

Leave a Comment