Samsung Galaxy S25 Series Launch Date: क्या आप भी सैमसंग गैलेक्सी s25 सीरीज का इंतजार कर रहे हैं तो आपको बता दें ऑफीशियली लॉन्च डेट अनाउंस हो चुकी है सैमसंग कंपनी द्वारा सैमसंग गैलेक्सी s25 सीरीज को आज रात यानी 22 जनवरी को रात 11:30 पर IST पर आगामी गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में नवीनतम फ्लैगशिप स्मार्टफोन यानी s25 सीरीज को लांच किया जाएगा, उम्मीद है s25 सीरीज में गैलेक्सी s25 गैलेक्सी s25 प्लस और हाई एंड गैलेक्सी s25 अल्ट्रा 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा इसके अलावा सैमसंग कंपनी लंबे समय से चर्चा में रहे गैलेक्सी s25 फिल्म की भी घोषणा कर सकती है.
आपको बता दें s25 SLIM को May 2025 के अंत तक भारतीय बाजार में लॉन्च करने की पूरी उम्मीद है, सैमसंग कंपनी स्मार्टफोन के अलावा अपनी आने वाली वीरेबल गैलेक्सी रिंग को भी पेश करेगी हालांकि इवेंट का मुख्य आकर्षण गैलेक्सी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस होने की उम्मीद है जैसा कि हम सभी जानते हैं,
सैमसंग गैलेक्सी की एस सीरीज अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स की वजह से ज्यादा लोकप्रिय है और सैमसंग कंपनी की यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सर्विस s25 सीरीज के यूजर्स के लिए मुफ्त में होगी तो आज के इस शानदार आर्टिकल में हम आपको s25 सीरीज से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी बताएंगे जानने के लिए आज के इस आर्टिकल में आप दी गई जानकारी को पढ़ सकते हैं.

अब नहीं मिलेगा लंबे समय तक AI सुविधा
जैसा कि हम सभी जानते हैं सैमसंग कंपनी ने अपना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर s24 सीरीज के साथ लांच किया था, जो कि आज की डेट में सबसे ज्यादा लोकप्रिय फीचर बन चुका है और सैमसंग कंपनी की जितनी भी पुरानी मौजूद एस सीरीज है उन सभी में यह फीचर देखने को मिलता है, लेकिन आपको बता दे फिलहाल तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर मुफ्त में उपलब्ध है और आप मौजूद एस सीरीज में इस फीचर का फायदा उठा सकते हैं.
लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक सैमसंग कंपनी 2026 से गैलेक्सी s25 यूजर्स से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सुविधा के लिए शुल्क लेना शुरू कर सकती है मतलब 2026 से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सुविधा अब फ्री में नहीं मिलेगी उसके लिए अब कुछ ना कुछ चार्ज देना होगा, रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सुविधा दिसंबर 2025 तक समाप्त हो जाएगी, क्योंकि सैमसंग गैलेक्सी कंपनी ने 2 साल तक के लिए मुफ्त में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेवा देने का वादा किया था और यह 2 साल समाप्त होने वाली है.
आपको बता दें सैमसंग कंपनी की जितनी भी पुरानी सीरीज हैं जिसमें एसी सीरीज में हमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का फीचर देखने को मिलता है और सैमसंग कंपनी की फोल्ड सीरीज में भी हमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स मिलता है फिलहाल तो यह फीचर फ्री में उपलब्ध है लेकिन 2025 के अंत तक इस फीचर्स के लिए कुछ ना कुछ शुल्क देना पड़ेगा.