आपके गांव से गुजरेगी 130KM लंबी नई रेल लाइन…. जमीन के मिलेंगे करोड़ों, 15 लाख लोगों का होगा फायदा, देखिए आपका गांव तो नहीं

New rail 130KM line Palwal to Sonipat Announced: बता दो भारतीय रेलवे ने नई 130 किलोमीटर लंबी रेल लाइन को अनाउंस किया है. बता दो यह हरियाणा अर्बिटल रेल कॉरिडोर का प्रोजेक्ट है. इस प्रोजेक्ट के तहत पलवल से सोनीपत तक 130 किलोमीटर रेल लाइन बनाई जाएगी. हाल ही में शनिवार के दिन इस प्रोजेक्ट को अनाउंस किया गया है.

बता दूं यह प्रोजेक्ट हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन(HRIDC) के साथ मिनिस्ट्री आफ रेलवे और हरियाणा गवर्नमेंट के साथ किया जा रहा है. अब पलवल से सोनीपत के बीच के गांव के किसानों के मजे आ सकते हैं. जिसकी भी जमीन इस रेलवे लाइन के अंतर्गत आएगी उसकी कीमत करोड़ों में होने वाली है. डिटेल में जानिए सब कुछ.

New rail 130KM line Palwal to Sonipat Announced

प्रोजेक्ट की डिटेल देखी

बता दूं भारतीय रेलवे ने पलवल से सोनीपत तक की 130 किलोमीटर नई रेल लाइन को अनाउंस किया है. जिसका काम बहुत जल्द शुरू किया जाने वाला है. बता दो इस नई रेल लाइन के तहत 17 नई रेलवे स्टेशन का निर्माण किया जाएगा. और यह नई रेल लाइन पलवल, सोना, मानेसर, खरखोदा और सोनीपत से गुजरने का अनुमान है. इसके बीच आने वाले कई गांव के किसानों को करोड़ों का फायदा हो सकता है. बता दो इस प्रोजेक्ट की एस्टीमेट लागत 4822 करोड़ बताई जा रही है.

Read Also: ₹10000 है आ जाओ…. 70KM Range वाली इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदें, टीचर्स देख लो…

रोजगार बढ़ेगा

इस नई रेल लाइन के तहत स्थानीय बेरोजगार मजदूर को रोजगार मिलेगा और साथ ही में 17 नए स्टेशन के लिए नई सरकारी भर्तियां भी बढ़ेगी.

अर्थव्यवस्था होगी मजबूत

बता दूं इस नई रेल लाइन के साथ 17 नए स्टेशन का निर्माण किया जाने वाला है. इस नई रेल लाइन से गांव की अर्थव्यवस्था मजबूत होने की उम्मीद लगाई जा रही है. जब गाँवों में रेलवे स्टेशन होंगे, तो वहाँ छोटे व्यवसायों का विकास होगा. दुकानदार, होटल और अन्य सेवाएँ शुरू होंगी, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. इसके अलावा, स्थानीय उत्पाद जैसे कृषि उत्पाद और हस्तशिल्प आसानी से शहरों तक पहुँच सकेंगे, जिससे किसानों और कारीगरों की आय में वृद्धि होगी.

Leave a Comment