मिडिल क्लास परिवारों की मनपसंद…. 66km/l माइलेज और 125cc इंजन के साथ लांच हुई Hero Xtreme 125R, अभी किस्त देखिए

इस समय हीरो की Hero Xtreme 125R भारत में काफी ज्यादा खरीदी जा रही है. इसका स्पोर्टी और एग्रेसिव लुक लोगों को बेहद ही पसंद आ रहा है. हीरो की इस मोटरसाइकिल में आपको 125 सीसी का पावरफुल इंजन देखने को मिलता है और यह 67 किलोमीटर की जबरदस्त माइलेज के साथ आती है.

Hero Xtreme 125R

यदि आप भी कोई ज्यादा माइलेज वाली बाइक खरीदने का सोच रहे हैं तो हीरो की यह एक्सट्रीम 125 आर आपके लिए वरदान साबित हो सकती है. इस बाइक में आपको कई सारे स्पेशल फीचर्स देखने को मिलेंगे जो कि आपको काफी ज्यादा पसंद आने वाले हैं.

125cc का इंजन

आपको बता दो इसमें 125 सीसी का 4 स्टॉक के साथ आने वाला एयर कूल्ड इंजन देखने को मिलता है जो 80250 आरपीएम पर 11.55PS की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 10.5NM का टॉर्क जनरेट कर सकती है. इसमें आपको पांच स्पीड में एंड्रॉयड देखने को मिलते हैं और इसकी टॉप स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा है. आपको बता दूं इसमें 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है और यह आराम से 67 किलोमीटर का माइलेज दे सकती है.

Read Also: 75Km/h टॉप स्पीड… Rs.10,000 की सब्सिडी! RTO चार्ज 0%, सिर्फ इतनी कीमत पर खरीद लो TVS का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर

सस्पेंशन ,ब्रेक और टायर्स

सबसे पहले बात करो सस्पेंशन की तो इसमें आपको फ्रंट में Dia. 37 conventional fork सस्पेंशन और रेयर में Hydraulic shock absorbers दिया है. और बात करूं ब्रिक्स की तो इसमें के फ्रंट में आपको डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दी गई है. बता दो इसमें आपको एलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर देखने को मिलते हैं.

फीचर्स भी देखिए

बात करूं फीचर्स की तो इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, स्पोर्टी मफलर कर, एलईडी लाइट सेटअप और हीरो की i3s टेक्नोलॉजी देखने का मिलती है. इस बाइक की आपको कई सारे कलर ऑप्शन पर मार्केट में देखने को मिल जाएंगे.

महीने की किस्त अच्छी है

आपको बता दूं इसकी कीमत आपको ₹100000 पड़ेगी और आप इसको 10% ब्याज दर पर 24 महीने का फाइनेंस प्लान पर इसे खरीद सकते हैं. इसके बाद आपको 24 महीना तक हर महीने 4614 रुपया किस्त के रूप में चुकाने होंगे.

Leave a Comment