Neem Karoli Baba: इन तीन चीजों को नीम करोली बाबा ने दी तुरंत छोड़ने की सलाह! 2025 से शुरू हो जाएगी सफलता

Neem Karoli Baba: जैसा कि हम सभी जानते हैं नीम करोली बाबा जिन्हें कलयुग में हनुमान जी का अवतार माना जाता है वह मॉडर्न इंडिया के एक ऐसे सबसे महान संत हैं जिनके चमत्कारों ने दुनिया को दांतो तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया था, उनके जीवन और उपदेशों ने लाखों लोगों के जीवन को बदल दिया वह एक ऐसे महापुरुष थे.

जिन्होंने मानवता को एक नई दिशा दिखाई उनके उपदेश आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने पहले थे यदि हम उनके बताएं मार्ग पर चलें तो हमें निश्चित रूप से एक बेहतर जीवन जीने को मिल सकता है, नीम करोली बाबा के जीवन में कई चमत्कार हुए लोगों ने बीमारियों से ठीक करते मुश्किलों से निकलते और मां की शांति देते हुए देखे थे.

बाबा का जन्म उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव में हुआ था बचपन से ही उनमें आध्यात्मिक रुचि थी उनका असली नाम लक्ष्मण दास शर्मा था उनका जन्म उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के अकबरपुर गांव में हुआ था कहते हैं की महान और दिव्या लोगों की जीवन में पर्यटन होता है बता दें कि जिस तरह भगवान बुद्ध और भगवान महा वीर ने विवाह के बाद घर का त्याग कर तपस्या की ओर और ज्ञान प्राप्त किया था ठीक वैसा ही नीम करोली बाबा के साथ भी हुआ था.

तो आज के इस शानदार आर्टिकल में हम आपको नीम करोली बाबा के कुछ महत्वपूर्ण प्रवचन बताते हैं, जिसमें नीम करोली बाबा ने बताया है कि अगर कोई व्यक्ति इन तीन चीजों को नहीं करता है तो उसकी सफलता निश्चित है, जानने के लिए आज के इस लेख में दी गई जानकारी को जरूर पढ़ें.

Neem Karoli Baba

तुरंत छोड़ें यह तीन चीज, अभी से दिखने लग जाएगी सफलता

आपको बता दें नीम करोली बाबा का मानना था कि इंसान अगर अपने जीवन से तीन खास चीजों का त्याग कर दे तो उसे ऐसी सफलता और खुशियां मिलेंगी जिन्हें संभालना भी मुश्किल हो जाएगा तो आज के इस शानदार आर्टिकल में हम आपको उन्हें तीन चीजों के बारे में बताना चाहते हैं जिन तीन चीजों को करने से नीम करोली बाबा ने सख्त मना किया है अगर आप 2025 में इन तीन चीजों को नहीं करते हैं तो आपकी सफलता और खुशियां डबल हो जाएगी.

सबसे पहले नीम करोली बाबा का कहना है कि “क्रोध इंसान का सबसे बड़ा शत्रु है” बाबा के अनुसार गुस्सा इंसान के विवेक और धैर्य को खत्म कर देता है जीवन में क्रोध के सबसे अधिक नाकर्मक प्रभाव होते हैं यह रिश्तो को नष्ट कर देता है गुस्से में लिए गए फैसले अक्सर गलत होते हैं मानसिक और शारीरिक स्वच्छता पर भी बुरा प्रभाव डालता है क्रोध कैसे त्यागी इसके लिए बाबा ने धैर्य और संयम का अभ्यास करने की सलाह दी है उन्होंने कहा है कि हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करें जब भी गुस्सा आए कुछ पल रुक कर विचार करें कि गुस्से से समस्या हल होगी या नहीं विपरीत परिस्थितियों में गहरी सांस लें और शांत रहें.

Read Also: भारतीय ग्राहकों ले लो मजे… पहली बार हुई इतनी सस्ती ये Electric Car! सीधे Rs.85,000 की हुई कटौती; फटाफट चेक करो नई कीमत

अब दूसरी चीज की बात की जाए तो दूसरी चीज नीम करोली बाबा के अनुसार इंसान का अहंकार है क्योंकि इंसान का अहंकार इंसान की सबसे बड़ी कमजोरी होती है वह अक्सर अपने सत्संग में रहते थे एंकर इंसान को उसकी असली पहचान से दूर कर देता है यह दूसरों से दूरी बढ़ा देता है सफलता और खुशी के रास्ते में बाधा बनता है इंसान अपने सच्चे स्वभाव और मूल्यों को भूल जाता है तो इंसान को कभी भी एंकर नहीं करना चाहिए साथ ही साथ दूसरों की सहायता भी करनी चाहिए विनम्रता से रहना चाहिए और अभ्यास करना चाहिए.

अब तीसरी चीज की बात की जाए तो तीसरी चीज इंसान का लालच होता है इंसान की इच्छाओं का अंत कभी नहीं हो सकता उनके अनुसार लालच इंसान को संतुष्ट से दूर कर देता है यह मानसिक शांति का कारण बनता है व्यक्ति को अनैतिक कार्यों की ओर प्रेस्ड कर सकता है धन और वस्तुओं का पीछा करते हुए इंसान अपने रिश्तों और मूल्यों को भी खो देता है इसलिए नीम करोली बाबा ने लोग का भी त्याग करने के लिए बोला है अगर आप 2025 में इन तीनों चीजों को नहीं करते हैं तो आपकी निश्चित रूप से सफलता होगी और आप खुश भी रहोगे और टेंशन भी नहीं रहेगी किसी भी चीज की 2025 में इन चीजों का त्याग जरूर करें.

Leave a Comment