656 KM रेंज और 20Min के पास चार्जिंग के साथ लांच हुई… 5 Star Safety Rating और 7 एयर बैग के साथ, कीमत हो गई उपलब्ध

Mahindra XEV 9e: आपको हम बता दो महिंद्रा ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को 15 अगस्त 2023 में पेश किया था और यह 2024 में 26 नवंबर 2024 को ऑफीशियली लॉन्च हो चुकी है, महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक SUV मैं आपको 59KW और 79KW दो बैटरी के विकल्प देखने को मिल जाएंगे.

आपको बता दो 175 किलो वाट के डीसी फास्ट चार्जर से इसको 80% चार्ज होने में मात्र 20 मिनट का समय लगेगा और यह मात्र 6.7 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. आज के इस लेकर आप जानने वाले हो कि इसकी ऑन रोड कीमत भारत में कितनी पड़ने वाली है.

Mahindra XEV 9e

भारत के बाहर भी है डिमांड

आपको बता दो महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक SUV की डिमांड भारत में ही नहीं विश्व भर में भर्ती हुई दिखाई दे रही है, इसका सीधा कंपेरिजन टेस्ला के साइबर ट्रक से किया जा रहा है. इसमें आपको कई ऐसे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे जो कि इस बाकी सभी इलेक्ट्रिक SUV से अलग बना देती है.

32Km का माइलेज… 6 Airbags के साथ 360° कैमरा! मारुति की इस गाड़ी की बड़ी डिमांड; कीमत भी सिर्फ इतनी

656 किलोमीटर की रेंज

बता दो महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक SUV मैं आपको दो बैटरी के विकल्प देखने को मिलेंगे, 59 kWh वाले वेरिएंट मैं आपको ₹542 किलोमीटर की रेंज देखने को मिलेगी और इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में डीसी चार्जर से लगभग 18 मिनट का समय लगेगा.

और इसकी हायर वेरिएंट में आपको 79 KWh क्षमता वाली लिथियम आयन बैटरी देखने को मिलेगी जो की एक पर फुल चार्ज होने के बाद आराम से 656 किलोमीटर तक बिना रुके चल सकती है, बता दूं इसे डीसी फास्ट चार्जर से 100 प्रत्यय चार्ज होने में मात्र 25 मिनट का समय लगेगा और नॉर्मल चार्जर से इसको लगभग 6 मिनट का समय लगेगा.

90Km Range, 45Km/h Top Speed… Hero Electric Photon आज ही उठा लो सिर्फ इतनी कीमत पर; 0% TAX, 0% RTO

6 सेकंड में पकड़ेगी 100 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार

बता दूं इस इलेक्ट्रिक SUV मैं आपको काफी पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर का सेटअप देखने को मिल रहा है, जो की 228Bhp की पावर और 380 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट कर सकता है, बता दिए मात्रा 6.5 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसके टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है .

मिलेंगे एडवांस फीचर्स

महिंद्रा ने सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इसमें कई सारे सेफ्टी फीचर्स दिए हैं, बता दो इसमें आपको 7 एयरबैग, दो लेवल का एडवांस ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन, traction control, 360 डिग्री कैमरा और रेयर पार्किंग सेंसर आदि सेफ्टी फीचर्स देखने को मलेंगे, बतादु GNCAP मैं इसको पांच में से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी ह.

एक्सटर्नल फीचर्स और डिजाइन, बता दूं यह अपने खास डिजाइन की वजह से काफी तेजी से पॉपुलर हो रही है, इसमें आपको ट्रायंगुलर एलइडी हेडलैंप, वर्टिकल एलइड DRLs, 20 इंच की एलॉय व्हील आदि फीचर्स देखने को मिलेंगे.

बात करो इंटरनल फीचर्स की तो इसमें आपको तीन इंटीग्रेटेड 12.3 इंच की डस्प्ले , 16 स्पीकर का साउंड बार, मल्टी जॉन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग आदि कई सारे और फीचर्स देखने को मिलेगा.

ऑन रोड कीमत देखिए

सबसे पहले बात करो एक्स शोरूम कीमत की तो इसके बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 21.90 लाख रुपए है और इसके टॉप वैरियंट की कीमत अभी तक अनाउंस नहीं की गई ह. लेकिन बताया जा रहा है इसकी कीमत लगभग 24 लख रुपए तक हगी , रिपोर्ट के मुताबिक इसके बेस वेरिएंट की ऑन रोड कीमत लगभग 26 लाख रुपए है. Jsjsjajaj

Leave a Comment