Itel A80 and Moto G05 Full Details: क्या आप भी मात्र ₹7000 से भी कम कीमत में बेस्ट स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं अगर खरीदना चाहते हैं तो हम आपके लिए ऐसी दो स्मार्टफोन लेकर आ चुके हैं जिनकी कीमत सिर्फ ₹7000 से भी काम है तो हम बात कर रहे हैं itel कंपनी के हाल ही में लॉन्च हुए itel A80 स्मार्टफोन के बारे में और हाल ही में लॉन्च हुए मोटो कंपनी के Moto G05 स्मार्टफोन के बारे में यह दोनों ही स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च हुए हैं और इन दोनों ही स्मार्टफोन की कीमत ₹7000 से कम है.
अगर आप भी ₹7000 से कम कीमत में बेस्ट स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए आज हम दो स्मार्टफोन से लेकर आ चुके हैं जिनके बारे में हम आपको आज के इस शानदार आर्टिकल में बताएंगे अगर आप जानना चाहते हैं या खरीदना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल में आपको महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी.

Itel A80 and Moto G05 Full Details
सबसे पहले इटेल कंपनी के इटेल a80 स्मार्टफोन की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिल जाती है और आपको बता दें इतनी कम कीमत में इतनी बड़ी स्क्रीन मिलना किसी अन्य कंपनी के स्मार्टफोन में बहुत ही मुश्किल है, इस स्मार्टफोन में आपको ग्लासी और मैट फिनिश मिल जाता है, इस स्मार्टफोन की मोटाई 8.54mm है, इस स्मार्टफोन में आईपी 54 रेटिंग दी गई है इस स्मार्टफोन में काफी बड़ा डिस्प्ले मिल जाता है जिसकी वजह से वीडियो देखने का एक्सपीरियंस और भी अच्छा हो जाता है.
अब मोटरोला कंपनी के मोटो g05 की बात की जाए तो, इस स्मार्टफोन में 6.57 इंच का फुल एचडी प्लस 90hz का डिस्प्ले मिल जाता है, वैसे तो दोनों ही स्मार्टफोन अपनी सेगमेंट में बेस्ट स्मार्टफोन है लेकिन अगर आप इन दोनों स्मार्टफोंस की सभी विशेषताएं और सुविधाओं को देखना चाहते हैं तो आगे इन दोनों स्मार्टफोंस की फुल डिटेल मिलेगी.
Feature | Itel A80 | Moto G05 |
Price | ₹6,999 | ₹6,999 |
Display | 6.7″ HD+ IPS LCD, 120Hz | 6.5″ HD+ IPS LCD, 90Hz |
Resolution | 720 x 1600 pixels | 720 x 1600 pixels |
Processor | Unisoc T603 | MediaTek Helio G85 |
RAM | 4GB | 4GB |
Storage | 128GB, expandable via microSD | 64GB, expandable via microSD |
Main Camera | 50MP | 50MP |
Front Camera | 8MP | 8MP |
Battery | 5000mAh , 10W charging | 5200mAh, 18W fast charging |
Operating System | Android 14 Go Edition | Android 13 |
Other Features | IP54 rating, side-mounted fingerprint sensor | Water repellent design, fingerprint sensor |
Colors | Sandstone Black, Glacier White, Wave Blue | Water Blue, Steel Gray |
अब सबसे पहले इटेल कंपनी की a80 स्मार्टफोन की स्टोरेज ऑप्शंस की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में आपको 4GB प्लस 128GB स्टोरेज मिलेगी जिसकी कीमत सिर्फ ₹7000 है अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो इस स्मार्टफोन को आप ऑनलाइन कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट से खरीद सकते हैं या फिर ऑफलाइन डिटेल स्टोर से भी खरीद कर सकते हैं या फिर ई-कॉमर्स प्लेटफार्म जैसे कि फ्लिपकार्ट या फिर अमेजॉन से खरीद सकते हैं.
इटेल a80 स्मार्टफोन में आपको फोटो वीडियोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप मिल जाता है और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा मिल जाता है वही मोटो कंपनी के मोटो g05 स्मार्टफोन में भी 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल जाता है, बैटरी बैकअप की बात की जाए तो Itel A80 स्मार्टफोंस में 5000 mah की बैटरी मिल जाती है 10 वाट के वायर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ. वही मोटरोला की स्मार्टफोन में 5200 mAh की बैटरी मिल जाती है.
आपको बता दें यह दोनों ही स्मार्टफोन अपनी सेगमेंट के काफी बेहतर स्मार्टफोन है लेकिन अगर आप इससे थोड़ी ज्यादा बैटरी वाला फोन चाहते हैं तो आप मोटा g05 5G स्मार्टफोन की तरफ जा सकते हैं अगर आप कम कीमत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स चाहते हैं तो आप इटेल कंपनी के itel 5G स्मार्टफोन की ओर जा सकते हैं.