₹60000 डाउन पेमेंट देकर ले जाएं घर… 1.5 L इंजन और 21KM/L माइलेज के साथ लांच हुई Honda City SV Petrol MT, महीने की किस्त बस इतनी

Honda City SV Petrol MT: देश में सबसे ज्यादा खरीदे जाने वाली कारों में से एक Honda City भी है जिसका स्टाइलिश लुक और डिजाइन के लोग दीवाने हैं. Sedan बॉडी टाइप और पांच लोगों की सीटिंग कैपेसिटी के साथ आने वाली इस कार मैं आपको 1.5 लीटर का पावरफुल इंजन देखने को मिल रहा है.

इसमें आपको काफी ज्यादा फीचर्स देखने को मिल रहे हैं तो चलिए आगे देखते हैं इसके 5 साल का फुल फाइनेंस प्लान बिल्कुल विस्तार से…

Honda City SV Petrol MT

1.5 लीटर का पावरफुल इंजन

बता दो इसमें आपको 1.5 लीटर का i-VTEC इंजन देखने को मिलता है. जो 6600 आरपीएम पर 119 BHP की मैक्सिमम पावर और 4300 आरपीएम पर 145 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कर सकती है. Honda City SV Petrol MT में आपको 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिए हैं और यह फ्रंट व्हील ड्राइव ट्रेन के साथ आती है. इसमें आपको 40 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिलता है और यह आराम से 21 किलोमीटर का माइलेज प्रदान कर सकती है.

Read Also: 2025 KTM Electric Cycle: 120KM रेंज और 50KM/H Top Speed के साथ लांच होगी, TATA और Hero की औकात दिखा दी

इंटीरियर और एक्सटीरियर फीचर्स

सबसे पहले बात करो इंटीरियर फीचर्स की तो इसमें आपको फैब्रिक Upholstery. टिल्ट और टेलीस्कोपिक स्टेरिंग, 8 इंच की टच स्क्रीन, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रेयर एक बंद, कीलेस एंट्री और स्टार्ट और स्टॉप बटन जैसे फीचर्स देखने का मिलते हैं. आप बात करो एक्सटीरियर फीचर की तो इसमें हैलोजन हेडलैंप, एलइडी डीआरएल, एलइडी तैल लैंप, आगे और पीछे वायर आदि जैसे एक्सटीरियर फीचर्स देखने को मिलेंगे.

सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी के मामले में Honda City SV Petrol MT अब्बल है. इसमें आपको दो एयरबैग, ऑटोमेटिक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इलेक्ट्रिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन, ब्रेक असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट वार्निंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक आदि कई सारे और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे.

5 साल का फाइनेंस प्लान देखिए

Honda City SV Petrol MT की ऑन रोड कीमत दिल्ली में लगभग 13 लाख रुपया है. अब आप ₹60000 डाउन पेमेंट देकर बचा हुआ 12.4 लाख का 5 साल का फाइनेंस कर सकते हैं वह भी सिर्फ 9% ब्याज दर पर. इसके बाद आपको हर महीने 25700 किस्त के रूप में चुकाने होंगे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top