Animal और Marco से भी डबल एक्शन… इस Sonu Sood की नई एक्शन मूवी में का बजट सिर्फ 35 करोड़ ,Sonu Sood ने बनाई A-Rated मूवी

Fateh Movie Reviews: हाल ही में सोनू सूद की नई मूवी फतेह 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है, इस मूवी का ट्रेलर 2 दिसंबर 2024 को यूट्यूब पर लॉन्च किया गया था जिसको फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया है, इस फिल्म में सोनू सूद ने बिल्कुल हटके काम किया है और यह सोनू सूद की पहली A-Rated फिल्म है जिसको काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है.

सोनू सूद की फतेह मूवी का कंपैरिजन रणबीर कपूर की एनिमल और हाल ही में लांच हुई मार्को से किया जा रहा है योगी A-Rated फिल्म है, रिपोर्ट के मुताबिक इसका बजट लगभग 45 करोड़ रूपया है, कम बजट होने के बावजूद इस मूवी में एक्शन सीन VFX पर फोकस किया गया है. यह फिल्म आज ही थिएटर में रिलीज हुई है और लोगों ने इसको काफी अच्छे रिव्यू दिए हैं.

फिल्म की कहानी

फतेह मूवी अरे रेटेड एक्शन मूवी है जिसको सोनू सूद ने डायरेक्ट किया है, इस फिल्म का लीड कैरेक्टर फतेह नाम का साइबर वॉरियर है जो कि करप्शन और साइबर क्राइम के खिलाफ लड़ता है. कहानी की शुरुआत में यह बिल्कुल आपको सिंपल मूवी लगेगी, इसमें लीड कैरेक्टर फतेह अपने फैमिली और दोस्त के साथ रहता है लेकिन जब पावरफुल हैकर्स और साइबर माफिया उसके फैमिली को टारगेट करते हैं फोन का सामना करने के लिए अपनी हैकिंग स्किल का उसे करता है.

सोनू सूद की यह पहले अरे रेटेड एक्शन फिल्म है जो की फुल ऑन एक्शन और सिक्वेंस से भरी हुई है जो कि ऑडियंस को इंगेज करके रखती है. लोगों के रिव्यु के मुताबिक सोनू सूद ने इसमें अपनी परफॉर्मेंस काफी स्ट्रांग रखी है, अगर आपको एक्शन थ्रिलर मूवी पसंद आती है तो फतेह आपको जरूर देखनी चाहिए.

Read Also: 200 MP कैमरा 16GB रैम और 256GB स्टोरेज… 51% चार्ज मात्र 11 मिनट में, देखिए Redmi Note 13 Pro है आपकी बमेंमें

कितना है बजट

यह लो बजट फिल्म है लेकिन इसमें एक्शन सीस और VFX पर फोकस किया गया है, रिपोर्ट के मुताबिक फतेह मूवी का बजट लगभग 40 से 45 करोड रुपए बताई जा रहा है, और पहले दिन की रेटिंग के मुताबिक इसको पांच में से चार स्टार रेटिंग मिली है.

Read Also: फिट रहने की सनक… लड़की ने “प्राइवेट हिस्से”की देख-रेख के लिए रखा ट्रैनर, फीस ₹300000

मूवी के कास्ट

फतेह मूवी का में और लीड कैरेक्टर फतेह है जो कि साइबर वॉरियर है और इसको सोनू सूद ने बेखुदी से निभाया है, फीमेल लीड एक्टर जैकलिन फर्नांडीज है जो की फतेह की स्ट्रांग पार्टनर है. और इसमें विलन का रोल हाशमी ने निभाया है जो की एक पावरफुल क्राइम माफिया है.

Leave a Comment