Daikin 1 Ton Battery AC: जैसा कि हम सभी जानते हैं आज की डेट में काफी प्रकार के एयर कंडीशनर मौजूद है लेकिन कुछ समय से बैटरी एयर कंडीशनर की चर्चा ज्यादा चल रही है और यह बैटरी एयर कंडीशनर पोर्टेबल सेगमेंट में ही आते हैं लेकिन यह बिजली की मदद से नहीं बल्कि आपके इनवर्टर की मदद से 24 घंटे तक का बैकअप प्रदान कर सकते हैं,
तो इसी सेगमेंट में डाइकिन कंपनी ने भी अपना 1 तन कैपेसिटी वाला बैटरी एयर कंडीशनर लॉन्च कर दिया है जिसके बारे में हम आपको आज के शानदार आर्टिकल के जरिए बताने वाले हैं जानने के लिए आज के इस लेख में दी गई जानकारी जरूर पढ़ें.

Daikin 1 Ton Battery AC Full Details
सबसे पहले इसकी कैपेसिटी की बात की जाए तो डाइकिन कंपनी का यह नए सेगमेंट का पोर्टेबल एयर कंडीशनर 1 तन की कैपेसिटी में आता है जो कि मौजूदा कंपनी के पोर्टेबल एयर कंडीशनर को कड़ी चुनौती देगा जिसमें क्रोमा कंपनी का 1.5 तन वाला पोर्टेबल एसी और क्रूज कंपनी का 1 टन वाला पोर्टेबल एसी और ब्लू स्टार कंपनी का भी 1 तन फिक्स स्पीड पोर्टेबल एसी को टक्कर देगा.
Read Also: 700 Km रेंज… मात्र 10 मिनट में 100% चार्ज! सेफ्टी में 8 एयरबैग, कीमत भी बस इतनी
आपको बता दें यह 1 तन कैपेसिटी वाला बैटरी एयर कंडीशनर आपके रूम के लिए बेस्ट एयर कंडीशनर है साथ ही साथ यह पोर्टेबल एसी आपके एक ही कमरे में नहीं बल्कि आपके पूरे घर में ठंडक प्रदान करेगा क्योंकि यह फिक्स या फिर स्प्लिट एयर कंडीशनर की तरह नहीं है बल्कि यह पोर्टेबल कंडीशनर की तरह है जिसमें पहिए दिए गए हैं.
कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत अभी सिर्फ ₹2000 बताई जा रही है लेकिन ऑफीशियली प्राइस इसका 5000 से शुरू होकर लगभग ₹20000 तक जा सकता है अभी यह लिस्टेड नहीं हुई लेकिन आने वाले समय में यह ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट या फिर अमेजॉन पर देखने को मिल सकती है.