Carrier 5 Star AC: यदि इन ठंडन में ऐसी खरीदने का विचार बना लिया है, तो आज हम Carrier कंपनी की सबसे सस्ती 5 स्टार एसी लेकर आए हैं जो कि वोल्टास, हैवेल्स, बजाज, क्रोमा की AC से इस समय काफी सस्ती मिल रही है. सस्ती मिलने के बावजूद इस पर ₹5000 का क्रेडिट कार्ड डिस्काउंट भी देखने को मिल रहा है.
बता दो यह एक 6-in-1 Flexicool technology के साथ आती है और इसमें आपको काफी अच्छे-अच्छे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं, साथ ही में इसका बिजली का बिल भी बाकी एक के मुकाबले कम आएगा. देखी इसकी नई कीमत और इसके सारे फीचर-स्पेसिफिकेशन बिल्कुल विस्तार से.
देखिए इसके सारे की फीचर्स
बता दो यह एसी डेढ़ टन की है और यह फाइव स्टार रेटिंग के साथ आती है, बता दूंगी इनवर्टर टेक्नोलॉजी से लैस है जिससे इसका बिजली का बिल बाकी AC के मुकाबले कमाता है. Carrier 5 Star AC मैं 6-in-1 कॉलिंग मोड देखने को मिलते हैं और यह Flexicool technology से लैस है. बता दो इसमें हैवी एयर फिल्ट्रेशन दिया गया है जो की हवा में से बैक्टीरिया को 99.99% तक काम करता है. साथ ही में यह एक एयर पुरीफिकेशन के साथ देह्यूमिडिटी फायर का भी काम करता है.
इसमें आपको इनवर्टर कंप्रेशर दिया गया है जिस पर 10 साल की वारंटी कंपनी देती है और इसमें कॉपर कंडीशनर कोयल का इस्तेमाल किया है जो कॉलिंग और हीटिंग के लिए बेस्ट है.
इन सबके अलावा इसमें कुछ एडवांस फीचर जैसे ऑटो क्लीनर, सेल्फ डायग्नोसिस, ऑटो रीस्टार्ट, इंस्टा कॉल, के अलावा कई सारे और भी एडवांस फीचर देखने को मिल जाएंगे.
वारंटी देखिए
आपको बता दूं Carrier 5 Star AC पर कंपनी 1 साल की वारंटी देती है और इसके इनवर्टर कंप्रेशर पर 10 साल की वारंटी और इसके PCB पर पूरे 5 साल की वारंटी कंपनी दे रही है.
कीमत और डिस्काउंट देखिए
बता दूं आप इस Carrier 5 Star AC को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट या अमेजॉन से मात्र 35 हजार रुपए देकर खरीद सकते हैं. आपके पास एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड है तब आप इस पर पूरे ₹5000 का डिस्काउंट अलग से प्राप्त कर सकते हैं. इसके बाद यह आपको मात्र ₹30000 की पड़ेगी.