बजाज की पहली 216.6 CC की Car…. Tata Nano से दुगनी कीमत… 43 Km/Kg mileage, कीमत 2.48 लाख रुपया

BAJAJ Qute R60: बजाज की 216 सीसी वाली Car 2022 में लॉन्च की गई थी और बजाज में इसको पहली बार 2012 में ऑटो एक्सपो में रिवील किया था. बता दो इसकी कीमत टाटा नैनो से दुगनी है और इसमें आपको 43 किलोमीटर प्रति केजी का माइलेज देखने को मिलता है.

बजाज की इस बजाज क्यूट r60 दो वेरिएंट पेट्रोल और सीएनजी में आती है. पेट्रोल वेरिएंट की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 2.48 लाख रुपया है और सीएनजी वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 2.78 लख रुपए है. देखते हैं इसके सारे स्पेसिफिकेशन और फीचर्स आज कैसे लेख में.

मिलेगा दमदार परफॉर्मेंस

बता दूं बजाज की बजाज क्यूट r60 में 216.6 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कॉल इंजन देखने को मिलता है जो पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट के साथ आती है. बता दो यह 5500 आरपीएम पर 13 भाप की मैक्सिमम पावर जनरेट कर सकती है और 4000 आरपीएम पर 19 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट कर सकती है.

इसकी टॉप स्पीड लगभग 65 किलोमीटर प्रति घंटा से 70 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास है. पेट्रोल वेरिएंट में आराम से 35 किलोमीटर का माइलेज और सीएनजी वेरिएंट में 43 किलोमीटर प्रति केजी का माइलेज प्रदान करेगी.

मात्र ₹75 निवेश करके मिलेंगे 14 लाख रपया, अभी आवेदन करें LIC kanyadan policy में

देखिए इसके सारे फीचर्स

भले ही बजाज की यह बजाज क्यूट दिखने में छोटी है लेकिन इसमें आपको काफी अच्छे फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन, फ्रंट में दो और बैग, एनुअल एयर कंडीशनर आदि फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. इसके अलावा इसके फ्रंट और रियर में आपको ड्रम ब्रेक, टीवीएस टायर और पावरफुल सस्पेंशन देखने को मिल जएंगे.

सैमसंग का भारतीय यूजर्स के लिए तोहफा… अब Galaxy A55 5G फोन सीधे Rs.6000 हो गया सस्ता; नई कीमत सिर्फ इतनी

कीमत होगी बस इतनी

बजाज में अपनी सस्ती कर को भारतीय जनता के बजट को देखते हुए बनाया है, यह दो वेरिएंट में आती है इसका पेट्रोल वेरिएंट की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 2.48 लख रुपए है और इसके सीएनजी वेरिएंट की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत लगभग 2.78 लाख रपया है.

Leave a Comment