TVS और OLA को छोड़ भारतीय ग्राहक भाग रहे इस E-Scooter की ओर! 15 पैसे रनिंग कॉस्ट, स्मार्ट फीचर्स; कीमत भी सिर्फ 79,999

Ampere Magnus Neo Full Details: भारतीय बाजार में अब इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ती जा रही है इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की डिमांड इस हद तक जा चुकी है कि अब हर नई कंपनी या फिर पुरानी कंपनी भारतीय बाजार में सिर्फ इलेक्ट्रिक टू व्हीलर ही सबसे ज्यादा लॉन्च कर रही है.

ऐसे में कई पुरानी कंपनियां अपने नए मॉडल को बाहर दिए ग्राहकों के लिए लांच कर रही है बढ़ती डिमांड को देखते हुए देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी Ampere कंपनी ने अपना नया Magnus Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर दिया है आपको बता दें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिर्फ 799,99 की कीमत पर लॉन्च किया गया है. तो आज के शानदार आर्टिकल में हम आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से संबंधित सभी जानकारी बताएंगे…

Ampere Magnus Neo
Ampere Magnus Neo

15 पैसे रनिंग कॉस्ट पर दौड़ेगा 1 किलोमीटर

Full FinanceDetails
On-Road Price₹90,162 (RTO Rs.6,399+InsuranceRs.3,764) Include
Total Loan Amount₹81,162
Payable Amount₹93,852
You’ll Pay Extra₹12,690
Monthly EMI₹2,607
Minimum Down Payment₹9,000
Bank Interest9.7%
Source Info-Bikedekho

आपको बता दें यह कंपनी का नया मॉडल है जो कि मौजूदा लाइनअप के EX वेरिएंट को रिप्लेस करेगा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी द्वारा काफी ज्यादा सपोर्टिंग लुक और बेहतरीन डिजाइन के साथ लांच किया गया है, किस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ड्यूल पेंट स्कीम देखने को मिलती है जो कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मौजूदा इलेक्ट्रिक स्कूटर से बिल्कुल अलग बनाती है और तो और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक बड़ा फ्लैट फ्लोर बोर्ड भी दिया गया है.

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी द्वारा 2.3KWH क्षमता वाला बैट्री पैक दिया गया है और कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 100 किलोमीटर का सफर तय कर सकता है और तो और यह इलेक्ट्रिक स्कूटर हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो कि मौजूदा कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटरों को टक्कर देने के लिए सक्षम है क्योंकि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 65 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकता है.

Read Also: मारुति की 5.32 लाख वाली 7 सीटर गाड़ी बनी लोगों की पहली पसंद! 90% बाजार पर कब्जा;

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक छोटा सा डिजिटल स्पीडोमीटर मिल जाता है जो कि आपको ड्राइविंग रंगे स्पीड बैटरी रेंज जैसे सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान करता है, चार्जिंग समय की बात की जाए तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 100% चार्ज होने में सिर्फ पांच से 7 घंटे का ही समय लेता है और तो और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप पांच कलर ऑप्शंस के साथ खरीद सकते हैं.

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर पांच कलर ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है. और तो और यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर के मुकाबले काफी ज्यादा किफायती है क्योंकि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 15 पैसे प्रति किलोमीटर के खर्चे पर चलता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पर 5 साल की वारंटी और 75000 किलोमीटर की कवरेज वारंटी मिल जाती है.

FeatureDetails
Price₹79,999 (ex-showroom, Delhi)
DisplayDigital instrument cluster
Battery2.3 kWh Lithium Iron Phosphate (LiFePO4)
RangeUp to 100 km on a single charge
Charging Time5-6 hours with a 7.4 A charger
Top Speed65 km/h
Riding ModesThree riding modes, including reverse mode
Tyres12-inch alloy wheels
BrakesDrum brakes at both ends
SuspensionTelescopic fork and dual-shock absorbers
Safety FeaturesFind My Scooter, Live Tracking, Anti-theft alarm, Tow Alert (optional)
ConnectivityUSB charging port, smartphone connectivity (optional)
ColorsMetallic Red, Glacial White, Ocean Blue, Galactic Grey, Glossy Black
Warranty5 years or 75,000 km

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x