Havells Kalt Pro Full Details: जैसा कि हम सभी जानते हैं गर्मियां शुरू हो चुकी हैं ऐसे में कई लोग एयर कंडीशनर खरीदना चाहते होंगे लेकिन ज्यादा कीमत या फिर बिजली की बिल के कारण खरीद नहीं पा रहे हैं तो उनके लिए हैवेल्स ने लांच कर दिया है अपना एयर कूलर जो की Air Cooling के मामले में एयर कंडीशनर को भी फेल कर देगा,
इसकी कीमत ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर वैसे तो सिर्फ ₹4000 है लेकिन वैसे इसकी कीमत लगभग ₹8000 से लेकर ₹9000 थी लेकिन 53% तक के डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत सिर्फ ₹4000 में रह गई है अगर आप खरीदना चाहते हैं या फिर इससे संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आज के इस लेख में दिए जानकारी पढ़ सकते हैं.

Havells Kalt Pro Full Details
आपको बता दें यह एयर कूलर 17 लीटर वॉटर कैपेसिटी के साथ आने वाला पर्सनल एयर कूलर है जो की सिल्क और स्टाइलिश डिजाइन के साथ आता है जो कि आपके कमरे को भी चुटकियों में ठंडा कर देगा इसमें 17 लीटर की वॉटर टैंक कैपेसिटी मिल जाती है इस एयर कूलर में 3 साइज हनीकॉन्ब पैड्स लगे हुए हैं जो कि बेहतर हवा सरकुलेशन और तेज कॉलिंग के लिए फायदेमंद है.
Read Also: गर्मियों में गरीब आदमी भी सोएगा ठंडी हवा में… लॉन्च हुआ Blue Star Portable AC! कीमत सिर्फ Rs.1,999
इस एयर कूलर की फीचर्स की बात की जाए तो इसे एयर कूलर में कई प्रकार के एडवांस फीचर्स मिलते हैं यह एयर कुलर इनवर्टर पर भी चल सकता है साथ ही साथ बिजली की खपत भी काफी काम करता है इसमें 360 डिग्री घूमने वाले कास्टर व्हील्स भी है जिसकी मदद से आप इसे कहीं भी एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते हैं यह एयर कूलर एक रूम में बढ़िया ठंडक प्रदान करता है.
कीमत की बात की जाए तो इस एयर कूलर की कीमत तो वैसे ₹4000 है लेकिन एमआरपी पर 53% डिस्काउंट मिलने के बाद है इतने बड़े डिस्काउंट के बाद यह एयर कूलर काफी बढ़िया कीमत पर लिस्टेड है अगर आप भी खरीदना चाहते हैं तो आप ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर या अमेजॉन या फिर फ्लिपकार्ट पर जाकर इसे खरीद सकते हैं.