4 new Bihar railway line project: बिहार की अर्थव्यवस्था और रेल यतायात को मजबूत बनाने के लिए बिहार सरकार ने बड़ा कदम उठाया है, बहुत जल्दी बिहार में चार नई रेलवे लाइन बनने जा रही है जिससे लोगों को काफी ज्यादा फायदा मिलेगा, रिपोर्ट के मुताबिक ही है 426 करोड़ का प्रोजेक्ट है और इसके अंतर्गत आने वाली जमीनों की कीमत करोड़ों में होने वाली है.
बता दो राज्य में चार नए रेलवे लाइन का निर्माण होने जा रहा है, इसके साथ ही मैं रेलवे स्टेशन का भी निर्माण किया जाएगा. इस रेलवे लाइन से राज्य को काफी ज्यादा फायदा मिलेगा. बताया जा रहा है इस रेलवे लाइन से ट्रेन लेट होने की समस्या भी दूर हो जाएगी.
इस परियोजना में मुज़फ़्फ़रनगर से दरभंगा तक 67.7 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन बिछाई जा रही है, और जमालपुर से भागलपुर तक 53 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन बिछाई जा रही है इसके अलावा दो और जगह रेल लाइन बिछाई जा रही है जिसका डिटेल अभी नहीं दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रोजेक्ट की स्टीमेट कॉस्ट 426 करोड रुपए तक बताई जा रही है, नई रेल लाइन के साथ कई सारे स्टेशन का भी निर्माण किया जा रहा है.

इन चार जगह बिछाई जाएगी नई रेल लाइन
बता दो इस प्रोजेक्ट में मुजफ्फरपुर- दरभंगा तक नई रेल लाइन, दूसरी गया- डाल्टनगंज तक नई रेल लाइन, तीसरा जमालपुर से भागलपुर तक नई रेल लाइन और गया से गणना तक नई बाईपास रेल लाइन बिछाई जाएगी.
मुजफ्फरनगर से दरभंगा तक नई रेल लाइन की स्टेशन
- पंडसराय
- लोहियासराय
- डिलाही
- कोहहंटा पटोरी
- माधोपुर पंडौल
- घोसहमा
- विद्यारोज
- सितौल
- नारायणपुर अनंत
- मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर-दरभंगा नई रेल लइन
आपको बता दूं मुजफ्फरनगर से दरभंगा कल रेल प्रोजेक्ट को साल 2007- 08 में मंजूरी मिली थी. और इस रेल लाइन का बनने का काम नवंबर में खत्म भी हो चुका है. हालांकि इसको बनने में 16 साल का समय लग गया. बता दो इसकी कुल प्रोजेक्ट कॉस्ट 495 करोड़ रूपया आई थी. इस रेलवे लाइन से दरभंगा से मुजफ्फरपुर के बीच की दूरी 24 किलोमीटर से कम हो गई है.