यामाहा ने दिखा दी BMW तो औकात… इस तारीख को लॉन्च हो रहा Yamaha NMax 125 Tech Max स्कूटर,  मिलेगा 12HP का इंजन, 141 km/h रफ्तार और 55 km का माइलेज,  देखिए किस तारीख को होगा लॉन्च

आपको बता दूं देश की सबसे बड़ी टू व्हीलर निर्माता यामाहा ने हाल ही में अपने लग्जरियस स्कूटर NMax 125 Tech Max को कल्याणी 9 दिसंबर 2024 को ऑफीशियली unveiled कर दिया है.  आपको बता दो इसमें आपको 125 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड इंजन और 7.8 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक देखने को मिलता है.

 बात करो लुक एंड डिजाइन की. बता दो इसका डिजाइन काफी ज्यादा लग्जरियस और प्रीमियम है.  इसमें आपको कई सारे बेहतरीन फीचर और स्पेसिफिकेशन देखने को मिलते हैं. तो चलिए देखते हैं इसकी अनुमानित लॉन्च रेट और इसके सारे स्पेसिफिकेशन और फीचर्स आज के इस लेख में.

Yamaha NMax 125 Tech Max

12 हॉर्स पावर का इंजन

 आपको बता दो इसमें आपको 125cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कॉल इंजन देखने को मिल जाता है जो की 12 हॉर्स पावर और 11 न्यूटन मीटर मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कर सकता है.  बता दो इसमें पावरफुल एक्सीलरेशन देखने को मिलता है यह जीरो से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार मात्र 5 सेकंड में पड़ सकती है.  और इसकी टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटा है.  रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि आराम से 55 किलोमीटर का माइलेज दे सकती है.

Read Also: अब खरीदो 0% टैक्स पर Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid स्कूटर… पेट्रोल के साथ-साथ इलेक्ट्रिक का भी मजा; जरा कीमत चेक करो

सस्पेंशन और ब्रेक

 आपको बता दो यामाहा के इस स्कूटर का वजन 167 किलोग्राम है और इसमें 770 mm बड़ी लंबी सीट दी गई है. अब बात करो सस्पेंशन की तो इसके फ्रंट में आपको 30 mm का टेलीस्कोप फॉर सस्पेंशन और रेयर में ट्विंस और अब्जॉर्बर दिए गए हैं.  और बात करूं ब्रेक की तो इसके फ्रंट और रियर में आपको पावरफुल डिस्क ब्रेक देखने को मिलती है जो की डबल चैनल ऑटोमेटिक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है.

देखिए इसके साथ धांसू फीचर्स

 आपको बता दो इसमें आपको काफी तगड़े फीचर्स देखने को मिल रहे हैं. जम के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 4 दिसंबर 2 इंच की कलर टीएफटी स्क्रीन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, अंदर सेट स्टोरेज, ट्रेक्शन कंट्रोल आदि कई सारे और फीचर्स देखने को मिल जाएंगे.

कीमत और लॉन्च डेट देखिए

 रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 2025 के शुरुआती महीना में लांच होने वाला है.  और बताया जा रहा है कि इस लग्जरियस इलेक्ट्रिक स्कूटर Yamaha NMax 125 Tech Max की कीमत 3.5 लाख रुपए तक बताई जा रही है.

Leave a Comment