Jupiter से बेहतर ऐरोडायनमिक्स और Activa से धाकड़ लुक, आ गया नया Vespa 125 स्कूटर – 55kmpl माइलेज के साथ!

Vespa 125: अगर आप स्कूटर लवर है और अपने लिए कुछ हटकर नया स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो स्कूटर सेगमेंट में नया स्टाइलिश डिजाइन और पावरफुल परफॉर्मेंस वाला Vespa 125 स्कूटर आ चुका है जो न केवल दिखने में खूबसूरत है बल्कि क्लासिक डिजाइन के साथ इसकी परफॉर्मेंस बेहतर एयरोडायनमिक डिज़ाइन, शानदार माइलेज और परफॉर्मेंस जो Jupiter और Activa को सीधी टक्कर देती है।

हाल ही में लॉन्च हुआ यह नया स्कूटर Vespa 125 अब पहले से कहीं ज्यादा मॉडर्न और यूजफुल हो चुका है आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Vespa 125 स्कूटर के नए फीचर्स, परफॉर्मेंस, माइलेज की जानकारी बताने वाले हैं इसलिए इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक अतः पूरा पढ़ें।

बेहतरीन क्लासिक डिजाइन के साथ हुआ लॉन्च

सबसे पहले इस धाकड़ Vespa 125 स्कूटर के डिजाइन की बात करें तो यह हमेशा ही अपने क्लासिक लुक के चलते ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय रहा है अब इसमें रेट्रो स्टाइल राउंड LED हेडलैंप के साथ फ्रंट में क्रोम फिनिशिंग और एयर वेंट्स देखने के लिए मिल जाती है साथ ही स्लिक साइड पैनल्स जो हवा को बेहतर तरीके से काटते हैं सपोर्ट एलॉय व्हील्स के साथ डिस्क ब्रेक की सुविधा और आकर्षक मेटालिक कलर विकल्प येलो, रेड, मैट ब्लैक, सिल्वर और ब्लू मिलेगा जिसे आप अपनी पसंद के अनुसार चयन कर पाएंगे।

दमदार इंजन और धाकड़ परफॉर्मेंस

इसे संचालित करने के लिए कंपनी ने शानदार परफॉर्मेंस वाला 124.45cc का BS6 इंजन कॉन्फ़िगरेशन किया है जो इंजन अपनी क्षमता के अनुसार एयर-कूल्ड, 3-वॉल्व इंजन टेक्नोलॉजी पर कार्य करता है और उसके पावर की बात करें तो यह अधिकतम 9.78 bhp @ 7500 rpm के साथ 10.11 Nm @ 6000 rpm का अधिकतम टॉर्क रिड्यूस कर सकता है इतना ही नहीं ट्रांसमिशन के लिए CVT गियरलेस का प्रयोग किया गया है और इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे की होने वाली है।

Read Also: मौज कट गई… Hero Vida V2 Lite हुआ ₹15999 सस्ता… मिलेगी 110 KM की रेंज और 75 km/h रफ्तार, कीमत ₹50000 से भी काम

कंफर्ट और माइलेज

Vespa 125 अपने क्लासिक डिजाइन के साथ माइलेज के लिए भी काफी ज्यादा पॉपुलर है जानकारी हेतु बता दे की नए फ्यूल मैपिंग और इंजन ट्यूनिंग के साथ यह स्कूटर अब देता है लगभग 55kmpl का माइलेज (ARAI टेस्टेड) होने वाला है इसका एक्सपीरियंस आपका दिल जीतने का क्योंकि सीट पॉजिशन के साथ फ्रंट सस्पेंशन सिंगल साइड आर्म लगाए गए हैं जो बहुत कम झटका देते हैं इतना ही नहीं चौड़ा फुटबोर्ड और कुशन सीट्स मिल जाएगी और ट्रैफिक और लॉन्ग राइड के दौरान भी आपको थकावट महसूस नहीं होती।

कनेक्टिविटी की हाईटेक फीचर्स

कनेक्टिविटी के लिए Vespa 125 स्कूटर में काफी प्रीमियम फीचर्स लगाए गए हैं जैसे की LED हेडलाइट और टेललाइट, डिजिटल+एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, USB मोबाइल चार्जर, फ्रंट डिस्क ब्रेक और CBS (Combi Braking System), Anti-theft immobilizer, Boot light और सीट के नीचे decent स्टोरेज इत्यादि।

सिर्फ इतनी कीमत पर खरीदें

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे की Vespa 125 स्कूटर भारतीय मार्केट में तीन वेरिएंट में आता है जिसमें Vespa ZX 125, Vespa VXL 125, Vespa SXL 125 देखने के लिए मिल जाता है और साथ ही भारतीय बाजारों में इसकी शुरुआती कीमत ₹1.33 लाख से ₹1.45 लाख तक (एक्स-शोरूम) हो सकती है इसकी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top