गरीबों का सहारा… 125 सीसी इंजन,100 km/h रफ्तार और 65km/l माइलेज के साथ लांच हुई TVS Platina… ऊपर से मिल रहा 6999 का डिस्काउंट,  महीने की EMI देखिए

 यदि आप कम माइलेज देने वाली बाइक को चला चला कर थक चुके हैं, और ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक की तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए बजाज की प्लैटिना 125 मोटरसाइकिल को लेकर आए हैं. जिसमें आपको 65 किलोमीटर का जबरदस्त माइलेज देखने को मिलता है.

 बता दो यह बाइक भारत में काफी ज्यादा पॉपुलर बाइक है, ज्यादा माइलेज देने वाली इस बाइक में आपको काफी  देख अच्छे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी देखने को मिल जाते हैं. तो चलिए देखते हैं इसकी महीने की किस्त और इसकी सारे स्पेसिफिकेशन आगे इस लेख में.

TVS Platina

100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार

 आपको बता दो बजाज के इस प्लैटिना 125 में 124.6 सीसी का पॉवरफुल एयर कूल्ड इंजन देखने का मिलता है. यह बाइक मैक्सिमम 8.91 PS की पावर जेनरेट कर सकती है. इसमें और कोल्ड कॉलिंग सिस्टम दिया गया है जो की इंजन को ठंडा रखने में मदद करता है. बता दो इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा है. 

इसमें कार्बोरेटर गूगल सिस्टम लगाया गया है जिससे इसका माइलेज ज्यादा आता है. इसमें 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, और यह आराम से 65 किलोमीटर का माइलेज दे देती है.

Read Also: लॉन्च डेट हुई कंफर्म… Honda Activa 7G इस महीने हो रहा लॉन्च! शुरुआती कीमत चेक करो

सारे स्पेसिफिकेशन और फीचर्स देखिए

 आपको बता दूं इस बाइक का कुल वजन 110 किलोग्राम है. और इसमें आपको हैलोजन हेडलाइट, बल्ब टेल लाइट, बल्ब इंडिकेटर  के अलावा बात करूं ब्रिक्स की तो इसके फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक दी गई है.

महीने की किस्त बस इतनी

 आपको बता दो इसकी कीमत 74000 है, और आप इसको 8331 रुपए देकर 9.7% ब्याज दर पर 36 महीने के फाइनेंस प्लान पर खरीद सकते हैं. इसके बाद आपको हर महीने ₹2414 किस्त के रूप में चुकाने होंगे

Leave a Comment