Bajaj Freedom की मुश्किलें बढ़ाने आ गया TVS Jupiter CNG… लॉन्च डेट और कीमत का हुआ खुलासा, मिलेगा 226 Km माइलेज

TVS Jupiter CNG Full Details: जैसा कि हम सभी जानते हैं टीवीएस कंपनी में पहली बार अपना टीवीएस जूपिटर सीएनजी 2025 भारत ऑटोमोबिलिटी एक्सपो इवेंट में लॉन्च किया था जिसमें पैट्रोल कैपेसिटी और सीएनजी सिलेंडर दिया गया था और यह मौजूदा बजाज कंपनी के बजाज फ्रीडम बाइक को चुनौती देगा,

अब इसकी लॉन्च डेट और कीमत का खुलासा हो चुका है तो आज के इस शानदार आर्टिकल में हम आपको टीवीएस जूपिटर सीएनजी से संबंधित सभी जानकारी बताएंगे जानने के लिए आज के इस लेख में दी गई जानकारी जरूर पढ़ें…

TVS Jupiter CNG

TVS Jupiter CNG Full Details

सबसे पहले लॉन्च डेट की बात की जाए तो टीवीएस जूपिटर सीएनजी को अक्टूबर 2025 में लॉन्च किया जाएगा मात्र 900 से लेकर ₹100000 तक की एक्स शोरूम प्राइस पर और यह सीएनजी स्कूटर मौजूद बजाज फ्रीडम को चुनौती देगा आपको बता दें इस स्कूटर में सीएनजी टैंक मिलता है बूट स्पेस की जगह जो की 1.4 Kg कैपेसिटी का है, यह सीएनजी सिलेंडर टैंक प्लास्टिक पैनल की नीचे कर किया गया है और यह एक किलोग्राम सीएनजी पर लगभग 84 किलोमीटर का माइलेज क्लेम करता है.

Read Also: धुआंधार बिक्री हुई… Room होगा तुरंत ठंडा, Lloyd 1.5 Ton 5 Star Split Inverter AC पर upto 78% तक डिस्काउंट, नई कीमत ₹20000 से कम

इस स्कूटर में फ्लोर बोर्ड पर माउंटेड 2 लीटर पेट्रोल टैंक भी दिया गया है और सीएनजी प्लस पेट्रोल का माइलेज मिलकर यह स्कूटर टोटल 226 किलोमीटर का सफर तय कर सकता है इस स्कूटर में 124.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो की सीएनजी और पेट्रोल की मदद से चलता है और 7.1 bhp की मैक्सिमम पावर और 9.4 लीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है.

लॉन्च डेट के बारे में हम आपको बताई चुके हैं अक्टूबर 2025 तक यह स्कूटर बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा वही यह स्कूटर सिर्फ 90 से लेकर ₹100000 तक की एक शोरूम प्राइस पर लॉन्च किया जाएगा वैसे तो अभी तक कंपनी द्वारा ऑफीशियली लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की गई लेकिन सोर्स के मुताबिक इस स्कूटर को अक्टूबर तक लांच कर दिया जाएगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top