Toyota ट्रक का काल बनकर लौटा The New 2025 Ram 1500 ट्रक, Fortuner जैसा डिजाइन और हाथी जैसी पावर

The New 2025 Ram 1500: अगर आप भी ऑफ रोडिंग वाले ट्रक खरीदना पसंद करते हैं तो जानकारी के लिए बता दे की 2025 का Ram 1500 ट्रक जल्द ही भारतीय मार्केट में आने वाला है यह एक अमेरिकन ऑटोमोबाइल इंडस्टरीज का लाजवाब वाहन है जो अपने दमदार डिजाइन के साथ Toyota Tacoma और Tundra जैसे ट्रकों के लिए सीधा मुकाबला बन रहा है।

आप सभी को जानकर हैरानी होगी कि इसकी परफॉर्मेंस और पावर टोयोटा से भी दमदार होने वाली है आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इस लेटेस्ट Ram 1500 ट्रक की डिटेल्स इसके सभी स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की जानकारी विस्तार से बताने वाले हैं आईए जानते हैं इसकी जानकारी बने रहे इस आर्टिकल के अंत तक।

नए डिजाइन के साथ हुआ लॉन्च

Ram ने 2025 में अपने इस फुल-साइज़ पिकअप ट्रक को पूरी तरह रीडिज़ाइन कर दिया है इसमें फॉर्च्यूनर जैसा शार्प एलईडी हेडलाइट्स, चौड़ा फ्रंट ग्रिल और दमदार स्टांस लगाया गया है कितना ही नहीं इसकी गुड अपीलिंग्स को बेहतर बनाने के लिए पहले से अधिक एग्रेसिव कंपार्टमेंट का उपयोग किया गया है साथ ही अब चौड़ा क्रोम ग्रिल, फुल-LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स, स्कल्प्टेड बोनट और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, नई एलॉय व्हील डिज़ाइन, फ्लेयर्ड व्हील आर्च भी देखने के लिए मिल जाता है।

दमदार इंजन के साथ

इस धाकड़ ट्रक को संचालित करने के लिए 2025 Ram 1500 में अब HEMI V8 इंजन को रिप्लेस करके 3.0L Hurricane Twin-Turbo Inline-6 इंजन इंटीग्रेटेड किया है यह इंजन का केवल दमदार है बल्कि पुराने इंजन से अच्छी काफी माइलेज भी निकाल कर देता है यह अधिकतम 540 हॉर्सपावर तक जनरेट कर सकता है और 700 Nm तक टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन लगाया गया है और साथ ही 4×2 और 4×4 दोनों मॉडल में उपलब्ध है।

Read Also: Amazon पर सिर्फ ₹499 में मिल रहा TYPE-C से चलने वाला Mini Portable AC, फटाफट से करो ऑर्डर, मिलेगी जबरदस्त ठंडक

दमदार लग्जरी SUV जैसी मिलेगी फिलिंग्स

इंटीरियर में भी काफी अच्छा फ्रेमवर्क किया गया है क्योंकि अब इसमें 14.5 इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, जिसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की सपोर्ट मौजूद होने वाला है साथ ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लेदर सीट्स, वुडन फिनिश, एंबियंट लाइटिंग और पैनोरमिक सनरूफ इसे Fortuner से भी ज्यादा स्पेशल और शानदार बनाते हैं कनेक्टिविटी के लिए 14.5 टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 डिजिटल क्लस्टर, Harman Kardon साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, 10-Way पॉवर अडजस्टेबल सीट्स, रियर सीट्स में भी AC वेंट्स और चार्जिंग पॉइंट्स कितनी फीचर्स मिल जाएगी।

क्या होगी इसकी कीमत

अगर आपको भी यह धाकड़ Ram 1500 ट्रक पसंद आ चुका है तो जानकारी के लिए बता दे कि यह अमेरिकन मार्केट में Tradesman, Big Horn, Laramie, Rebel, Limited Longhorn, और Limited वेरिएंट के साथ मौजूद है जिसकी शुरुआती कीमत $40,000 (₹33 लाख के आसपास) और शुरू हो जाती है और इसका टॉप वाला मॉडल $70,000 का कीमत पर आता है।

सूत्रों के अनुसार पता चला है कि Ram 1500 ट्रक पूरी दुनिया में एक मात्र ऐसा ट्रक है जो अग्रेसिव, इंजन हाथी जैसा ताकतवर और प्रीमियम इंटीरियर के साथ आता है लेकिन भारतीय मार्केट में इसकी लांच होने की संभावना बहुत कम है हालांकि इस एक्सपोर्ट करने का विकल्प मिल जाता है इसके अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top