यदि आप भी अभी से ही गर्मी से परेशान हो चुके हैं तो आज मैं आपके लिए ₹4000 से भी कम कीमत में आने वाला टावर एयर कूलर लेकर आया हूं जो की गर्मियों के सीजन के लिए एकदम बेस्ट है. इस टावर एयर कूलर को लगाते ही आप गर्मियों को भूल ही जाएंगे. यह लगभग 30 फीट तक हवा को फेंक सकता है और इसमें आपको कई सारे अच्छे फीचर्स देखने को मिलेंगे.
आज के इस लेख में हम Symphony कंपनी के Symphony Diet 12T Personal Tower Air Cooler के सारे स्पेसिफिकेशन और फीचर्स को देखने वाले हैं. तो चलिए देखते हैं इसके सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस आगे इस लेख में…

कीमत देखिए
सबसे पहले बात करूं कीमत की तो आपको बता दूं यह बेहद ही कम कीमत पर मिल रहा है इस पर पूरा 48% का डिस्काउंट देखने को मिल रहा है. ऊपर से इस पर 550 से लेकर 750 रुपए तक क्रेडिट कार्ड डिस्काउंट और 10% तक का बैंक डिस्काउंट देखने को मिल रहा है. आप इसको अमेजॉन से मात्र 3999 में खरीद सकते हैं.
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देखिए
आपको बता दूं यह Symphony कंपनी का टावर एयर कूलर है जो की 12 लीटर वॉटर कैपेसिटी के साथ आता है. बात करो फीचर्स की तो इसमें आपको हनी कॉम कूलिंग पद, पावरफुल बॉलर, इस चैंबर, i-Pure टेक्नोलॉजी, Automatic Louvers, तीन स्पीड मोद आदि फीचर्स देखने को मिलेंगे.
बता दो यह एयर कूलर पोर्टेबल भी है आप इसको कहीं भी उठा कर रख सकते हैं. इस एयर कूलर का कुल वजन 7.5 किलोग्राम है जो की काफी कम है. इसमें काफी हाई क्वालिटी प्लास्टिक मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है. यदि आप लोग भी इस एयर कूलर को खरीदना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट में लिंक मांग सकते हैं.