महिंद्रा ने कर दी बोलती बंद! बिक्री में टाटा को भी पछाड़ा… देखें टॉप 3 बेस्ट सेलिंग ब्रांड

Top 3 Best Selling Cars in 2025: जैसा कि हम सभी जानते हैं देश के ऑटो सेक्टर में महिंद्रा कंपनी का काफी बड़ा योगदान है क्योंकि भारतीय ग्राहक सबसे ज्यादा महिंद्रा कंपनी की फोर व्हीलर गाड़ियों को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं, आपको बता दें सबसे ज्यादा बिकने वाली फोर व्हीलर गाड़ियों में से सबसे ज्यादा गाड़ियां महिंद्रा कंपनी की है,

महिंद्रा कंपनी ने टाटा मोटर्स को भी पीछे कर दिया है क्योंकि महिंद्रा कंपनी ने नंबर तीन की पोजीशन पर कब्जा कर लिया है वही देश की नंबर दो car कंपनी hyundai से भी महिंद्रा केवल 3344 यूनिट से ही पीछे रही है, तो आज के इस शानदार आर्टिकल में हम आपको टॉप थ्री बेस्ट सेलिंग मल्टी के बारे में बताएंगे जानने के लिए आज के इस आर्टिकल में दी गई जानकारी को पढ़ सकते हैं…

Top 3 Best Selling Cars in 2025
Top 3 Best Selling Cars in 2025

टॉप 3 बेस्ट सेलिंग Cars

सबसे पहले हम बात करेंगे महिंद्रा कंपनी की महिंद्रा थार की जो कि भारतीय बाजार में अब तक की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV है आपको बता दें महिंद्रा ने भारतीय बाजार में तगड़ा डंप किया है कंपनी ने जनवरी में ही 50,659 यूनिट्स की बिक्री की है जो पिछले साल जनवरी में बेचे गए 43,068 यूनिट्स के मुकाबले 18% ज्यादा है.

Read Also: सीधे Rs.40,000 हुई सस्ती… लो बजट वालों के मजे; 6 Airbag की सेफ्टी, नई कीमत चेक करो

नंबर दो पर आती है hyundai कंपनी ने घरेलू बाजार में जनवरी में कुल 54000 यूनिट्स की बिक्री की है इस दौरान कंपनी की सबसे लोकप्रिय SUV Hyundai Creta ने भी जबरदस्त परफॉर्मेंस दिया है इस गाड़ी की भी लगभग 18522 यूनिट्स की बिक्री हुई है, अब नंबर एक पोजीशन पर आने वाली गाड़ी की बात की जाए तो नंबर एक पोजीशन पर मारुति सुजुकी कंपनी आती है जिसने जनवरी में कुल 173599 फोर व्हीलर गाड़ी की बिक्री की है, जबकि पिछली साल जनवरी में 166802 यूनिट्स की बिक्री की थी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top