TATA Portable AC: गर्मियों की शुरुआत होते ही हर कोई ठंडक की तलाश करने लगता है ऐसे में आपके पास कई सारे विकल्प मौजूद होते हैं लेकिन अगर आप टेंपरेरी कूलिंग के लिए कोई बढ़िया विकल्प तलाश कर रहे हैं तो टाटा कंपनी ने एक नया प्रोडक्ट भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया जो TATA Portable AC होने वाला है। अपनी दमदार कूलिंग फैसिलिटी के साथ केवल ₹11000 की शुरुआती कीमत में आने वाला यह नया पोर्टेबल एयर कंडीशनर आपके लिए एक किफायती विकल्प भी साबित होता है।
TATA Portable AC की सबसे बड़ी खासियत है कि यह नया एयर कंडीशनर सबसे हल्के और छोटे डिजाइन के साथ आता है जहां पर अतिरिक्त एयर कंडीशनर वजन में भी काफी बड़े साइज के साथ देखने के लिए मिलते हैं तो यह नया एयर कंडीशनर पोर्टेबल डिजाइन से ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है ऐसे जानते हैं इसकी कुछ जानकारी और इसे खरीदने का डायरेक्ट विकल्प।

डिजाइन और पोर्टेबिलिटी
टाटा कंपनी का नया पोर्टेबल एयर कंडीशनर एकदम परफेक्ट और कंफर्टेबल डिजाइन के साथ आता है आप इसके साइज का अनुमान इस प्रकार रख सकते हैं कि इसे उठाकर अपने डरूम, ऑफिस, स्टडी रूम या फिर किचन के पास भी लगा सकते हैं और इसे इंस्टॉलेशन करवाने की आवश्यकता नहीं पड़ती डायरेक्ट प्लग एंड प्ले पर कार्य करता है इसमें मिलने वाले व्हील्स जो एक कमरे से दूसरे कमरे में कुछ ही मिनट में ले जाया जा सकता है।
बिजली की खपत में 30% की बचत
आप सभी को जानकर हैरानी होगी नॉर्मल एयर कंडीशनर की तुलना में TATA Portable AC की सबसे खास बात है इसका इनवर्टर बेस्ड टेक्नोलॉजी पर कार्य करता है जो कि नॉर्मल एयर कंडीशनर की तुलना में लगभग 30% बिजली बिल की खपत को कम कर देगा और देखा जाए तो हर महीने की बिजली बिल में भी भारी गिरावट देखने के लिए मिलेगी।
Read Also: 700 Km रेंज लंबी रेंज… मिडिल क्लास वालों की चमकी किस्मत; मात्र 5 मिनट में रिफिल, आ गई Hydrogen Car
24 घंटे कूलिंग
इसकी नई इनवर्टर टेक्नोलॉजी बेहद खास है इसमें लगा है ट्रिपल फैन ब्लोअर सिस्टम, जो पूरे कमरे में कूलिंग को तेजी से फैलाता है कंपनी क्लेम करती है कि यह पोर्टेबल एयर कंडीशनर बिना रुके 24 घंटे से भी अधिक समय तक चलाया जा सकता है और कूलिंग कवरेज एरिया है करीब 100 से 150 स्क्वायर फीट तक कवरेज कर लेगा जो की मीडियम साइज के रूम के लिए परफेक्ट विकल्प है।
फीचर्स की एक झलक
इसके कुछ इंटीग्रेटेड फीचर्स की बात करें तो यहां 0.8 टन (पोर्टेबल) कूलिंग कैपेसिटी के साथ आता है साथ ही से मिलने वाली पावर सेविंग टेक्नोलॉजी 30% तक एफिशिएंसी होती है इसका वजन लगभग 14 से 15 किलो के आसपास होने वाला है और नील (Plug & Play) टेक्नोलॉजी पर कार्य करता है इसमें रिमोट कंट्रोल की फैसिलिटी के साथ Fan, Cool, Dehumidify जैसे स्पेशल मल्टी मोड्स दिए जाते हैं।
कहां से खरीदा जाए नया पोर्टेबल एयर कंडीशनर
अगर आप भी इस धमाकेदार एयर कंडीशनर को खरीदना चाहते हैं तो यह वर्तमान समय में TATA neu, Amazon, Flipkart और Croma जैसी ऑनलाइन वेबसाइट्स पर उपलब्ध है या फिर आप इसे अपने नजदीकी टाटा के ब्रांड स्टोर से भी खरीद सकते हैं इसकी शुरुआती कीमत ₹11000 रखी गई है अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाए।