Rule Change… अब LPG के दाम से UPI Payment तक! 1 जनवरी से 2 बड़े बदलाव; हर घर जब पर होगा असर, फटाफट चेक करो

जैसा कि हम सभी जानते हैं 2024 का यह आखरी महीना चल रहा है और आखिरी महीने की भी यह आखिरी दिन चल रहे हैं, नई साल यानी 2025 के आगाज की तैयारी में भारतीय निवासी शुरू हो चुके हैं, नए साल के साथ 1 जनवरी 2025 से ही देश में कई बड़े बदलाव लागू होने जा रहे हैं जिसका असर हर घर और हर जब पर देखने को मिल सकता है,

इन बदलावों में रसोई से लेकर एलपीजी सिलेंडर की कीमतों से लेकर यूपीआई पेमेंट तक के रूल भी शामिल है अगर आप भी सभी बड़े बदलावों को जानना चाहते हैं क्या एलपीजी सिलेंडर की कीमत होगी क्या यूपीआई पेमेंट पर नए रूल देखने को मिलेंगे सब कुछ जानने के लिए आप इस आर्टिकल में दी गई जानकारी को अच्छी तरीके से पढ़ सकते हैं.

New Rule

LPG सिलेंडर से लेकर यूपीआई तक

हर महीने देश में कई फाइनेंशियल चेंज देखने को मिलते रहते हैं और इस बार नया महीना ही नहीं 1 जनवरी से नया साल भी शुरू हो रहा है जिस वजह से अब सरकार देश में 2 बड़े बदलाव लागू करने जा रही है इसमें सबसे बड़ा बदलाव एलपीजी प्राइस को लेकर है क्योंकि जो मार्केटिंग कंपनियां नई साल से अपने नए प्राइस लागू करती हैं दूसरा बड़ा बदलाव यूपीआई पेमेंट को लेकर है इसके भी नए रूल लागू होने जा रहे हैं.

खुशखबरी भाई… OnePlus 13 की लॉन्च से पहले OnePlus 12 की कीमत में हुई भारी कटौती; नई कीमत चेक करो

सबसे पहले बदलाव की बात की जाए यानि एलपीजी प्राइस तो, 1 जनवरी 2025 को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां रसोई और कवरेज एलपीजी गैस की कीमतों में संशोधन करेगी और नए रेट जारी करेंगे. इस एलजी के नए रूल में हमें कीमत कम भी देखने को मिल सकती है थोड़ा इजाफा भी देखने को मिल सकता है क्योंकि ऑयल मार्केटिंग कंपनियां अपने न्यू प्राइस चार्ट को जारी करती है.

अब यूपीआई पेमेंट से लेकर बड़े बदलाव की बात की जाए तो रिजर्व बैंक आफ इंडिया द्वारा फीचर फोन से ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा देने के लिए अपि 123 पे की शुरुआत की थी, इस लेकिन अब रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने ट्रांजैक्शन लिमिट को बढ़ाने का फैसला किया है जो की 1 जनवरी से लागू होगा इसके बाद यूजर्स अब ₹10000 तक की रकम का ऑनलाइन पेमेंट कर पाएंगे scan कोड के जरिए, इससे पहले लिमिट यह सिर्फ ₹5000 तक की थी लेकिन अब 1 जनवरी के बाद आप ₹10000 तक की रकम ऑनलाइन आराम से पेमेंट कर सकते हैं.

Leave a Comment