Maruti Celerio: मिडिल क्लास वालों की मनपसंद कार भारत में लॉन्च हो चुकी है. मारुति सुजुकी की यह Maruti Celerio मैं आपको 1 लीटर का पावरफुल इंजन और 35 किलोमीटर का जबरदस्त माइलेज देखने को मिलता है. BS VI 2.0 एडमिशन के साथ आने वाली कार इस को लोग भारत में काफी ज्यादा खरीदने हैं.
भले यह कार सकती हो लेकिन मारुति सुजुकी ने इसमें सेफ्टी का भरपूर ध्यान रखा है. इसमें आपको दो एयरबैग, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, डिस्क ब्रेक, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन, ऑटोमेटिक ब्रेक सिस्टम आदि जगह सेफ्टी फीचर्स दिया है. तो चलिए देखते हैं इसके सारे स्पेसिफिकेशन और फीचर्स आज कैसे लेख में.
1 लीटर का पावरफुल इंजन
आपको बता दो इसमें आपको एक लीटर का पावरफुल तीन सिलेंडर के साथ आने वाला K10C इंजन देखने को मिल जाता है जो की 5500 आरपीएम में 65.71 bhp की मैक्सिमम पावर और 3500 आरपीएम में 79 nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कर सकता है. बता दो इसमें आपको मैन्युअल ट्रांसमिशन दिएगा यार और इसके टॉप स्पीड लगभग 160 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसमें आपको 30 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिलेगा और यह आराम से 35 किलोमीटर का माइलेज दे सकती है.
Read Also: अब धूप देगी 100% फायदा… बिजली का बिल भी होगा बिल्कुल 0%! इन सर्दियों में गर्मी का होगा एहसास
ब्रेक और सस्पेंशन
आपको बता दो इस कर का कुल वजन 825 किलोग्राम है और इसमें आपको 333 लीटर का बूट स्पेस देखने का मिलता है. बात करो ब्रिक्स की तो फ्रंट में आपको वेंटीलेटर डिस्क ब्रेक और रेयर में ड्रम ब्रेक देखने को मिलती है. और बात करो सस्पेंशन की तो इसमें आपको फ्रंट में MacPherson Strut सस्पेंशन और रेयर में Rear Twist Beam सस्पेंशन देखने को मिलेगा.
धांसू फीचर्स के साथ
हम बात करो फीचर्स की तो इसमें आपको मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, फ्रंट और रियर में पावर विंडो, दो एयरबैग, रेयर पार्किंग सेंसर, की लेस एंट्री, 7 इनकी टच स्क्रीन डैशबोर्ड, एलईडी हेडलाइट, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, के अलावा कई सारे और धांसू फीचर्स देखने को मिलेंगे.
कीमत भी देखिए
आपको बता दो मिडिल क्लास की मां पसंदीदा कारों में से एक Maruti Celerio भी है. आपको बता दो इसकी कीमत आपको लगभग 2.80 लाख तक पड़ेगी. इससे जुड़ी और डिटेल जानने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ सकते हैं.