₹100 से ज्यादा नहीं आएगी बिजली का बिल… मिलेगी 1 लाख 8 हजार तक सब्सिडी, अभी लगवाएं 60% सब्सिडी पर Loom Solar का 3kW का प्लांट

Loom Solar 3kW Solar System Price: यदि आप भी बिजली के बल से परेशान हैं. और आप अपने घर पर सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं तो यह लेख आप लोगों के लिए ही लिखा जा रहा है. यदि आपका घर दिन भर में 12 से 15 यूनिट बिजली की खपत कर लेता है तो 3 किलोवाट का सोलर प्लांट आपके लिए एकदम बेस्ट रहेगा.

पीएम मुफ्त बिजली सोलर गण योजना के तहत 3 किलोवाट की सोलर सिस्टम पर लगभग 1.08 तक की सब्सिडी देखने को मिल रही है. और आप इस सोलर सिस्टम पर एक बार में लगभग 2.5kW का लोड एक बार में डाल सकते हैं और आप इस सोलर सिस्टम से 1TON की AC आराम से चला पाएंगे. चलिए देखते हैं इसके सारे स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स आगे इस लेख में…

सोलर पैनल का खर्चा

आपको बता दूं 3 किलो वाट के सोलर प्लांट में आपके 550 वाट की 6 बाय फेशियल सोलर पैनल की आवश्यकता पड़ेगी. रिसेंट जानकारी के मुताबिक ज्यादातर कंपनियों के VFD सोलर पैनल की कीमत लगभग ₹24 प्लस जीएसटी है लेकिन लूम सोलर के VFD सोलर पैनल की कीमत ₹23.50 प्लस जीएसटी है.

Read Also: अब May, June की तपती गर्मी में भी मिलेगी दिसंबर वाली ठंडी हवा… अभी खरीद लो ₹2,000 के डिस्काउंट के साथ चलता फिरता AC

सोलर इन्वर्टर

अब आपको बता दूं ऑन ग्रेट सोलर सिस्टम पर ही सरकार सब्सिडी दे रही है. इस सोलर सिस्टम में सोलर बैटरी की आवश्यकता नहीं पड़ती यह डायरेक्ट बिजली के साथ काम करती है और बिजली के बिल को कम करती है. बता दो इस सोलर सिस्टम में 3kVA का ही सोलर इनवर्टर की आवश्यकता पड़ेगी और यह 2.5 किलोवाट का लोड एक बार में उठा सकते हैं.

अन्य खर्च भी देखिए

बता दो इस सोलर सिस्टम में सोलर इनवर्टर और सोलर पैनल के अलावा भी कई खर्च होंगे. जैसे AC और DC वायरस, ACDB बॉक्स, DCDB बॉक्स, अर्थिंग किट, माउंटिंग स्ट्रक्चर आदि चीजों पर खर्च करना पड़ेगा जिसकी कुल लागत 15 से ₹20000 तक आएगी.

लगवाने का कुल खर्च और सब्सिडी

आपको बता दूं तीन किलोवाट के सोलर सिस्टम को लगवाने का कुल खर्च लगभग 2.10 लाख से लेकर 220000 तक आएगा. और 3 किलोवाट के सोलर सिस्टम पर सरकार पूरे 1.08 लख रुपए तक की सब्सिडी दे रही है. लगवाने के 25 दिन के भीतर आपको 78000 की सब्सिडी मिलेगी और उसके 30 दिन बाद आपके बची हुई सब्सिडी मिलेगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top